IDA’s Hitch : ‘आईडीए’ के कारण 114 अवैध कॉलोनियां वैध नहीं हो सकेंगी!

MIC मेंबर और सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रभारी राजेश उदावत ने भी पत्र लिखा!

1502

IDA’s Hitch : ‘आईडीए’ के कारण 114 अवैध कॉलोनियां वैध नहीं हो सकेंगी!

Indore : राज्य सरकार ने अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों को वैध किया जा रहा है। दूसरी तरफ लगभग 114 ऐसी अवैध कॉलोनियां हैं, जो इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) की योजनाओं में काबिज है। इसके चलते IDA ने एनओसी जारी नहीं की। इस कारण नियमितीकरण की प्रक्रिया से इन कॉलोनियों को बाहर रखा गया है।

इनमें सर्वाधिक 40 कॉलोनियां खजराना गांव की है। वहीं छोटा बांगड़दा, बिजलपुर, सुखलिया, चितावद सहित अन्य क्षेत्रों की कॉलोनियां भी IDA के कारण चपेट में आ गई। पुष्प विहार, चिकित्सक नगर, अयोध्यापुरी, शीतल नगर सहित अन्य कई चर्चित कॉलोनियां भी इस सूची में शामिल है।

नगर निगम के 85 वार्डों में शामिल 176 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया चल रही है, जिनके ले-आउट भी तैयार हो गए हैं। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने 86 ग्रामीण क्षेत्र की अवैध कॉलोनियों को नियमितीकरण की प्रक्रिया में शामिल करवाया है। दूसरी तरफ ऐसी 114 अवैध कॉलोनियां फिलहाल नियमितीकरण की प्रक्रिया से बाहर हो गई, जो IDA की विभिन्न योजनाओं में शामिल है।

इनमें खजराना की सर्वाधिक कॉलोनियां हैं। जिनमें सुमित्रा नगर, पार्वती पैलेस, बाबा नगर, फरीद नगर, शिव बाग, सुंदर बाग, सोनिया पैलेस, गणराज नगर ए और सी, विनायक नगर, चेतन नगर, सूरज नगर एक्सटेंशन, मित्र बंधु नगर, काशी नगर, देवपुरी, संजीवनी नगर, विप्र नगर, गणेश बाग, सूरज नगर टेकरी, प्रीति नगर, यशोदा नगर, संजोग पुरी, बहुचर्चित पुष्प विहार, मायापुरी सी और बी, चित्रहार, आशापुरी, चित्रा नगर, न्यू शीतल नगर, बर्फानी नगर, सरस्वती नगर, कृष्ण बाग, न्यू मालवीय नगर, गणनायक नगर, गुरु नगर और अयोध्यापुरी की कालोनी भी ग्राम छोटी खजरानी में शामिल है।

गणेश नगर भी योजना 53 की जमीन में समाविष्ट है। इसी तरह छोटा बांगड़दा की रूप नगर, सृष्टि पैलेस, श्रीनाथ विहार, श्रीनाथ स्ट्रीट, गरीब नवाज, वंदना नगर, शांति नगर, श्रेयस नगर, स्मृति नगर, ऋषि नगर ए और बी, पुष्प नगर, रोशनबाग, कमला केसर नगर, न्यू सुंदर, कैलाश बाग, न्यू कावेरी, कुसुम वाटिका, वैष्णव विहार, आशा पैलेस, सुविधी नगर, साकेत धाम, लेक पैलेस इत्यादि कॉलोनियां है।

बिजलपुर में कृष्णा नगर, ममता नगर, तिवारी नगर, शिव शक्ति नगर के अलावा सिरपुर की हरिहर नगर, मनपसंद नगर, अम्बर नगर, चितावद की आनंद नगर एक्स., शुक्ला बगीची, आनंद की बगीचा, गुलमोहर का बगीचा, मूसाखेड़ी की गुलाबबाग, अभिलाषा, आजाद नगर कब्रिस्तान के पास, सुखलिया की सुंदर नगर, राजाबाग, खातीपुरा, कल्पना नगर, जनक नगर, गायत्री नगर, पिपलिया कुमार स्थित चिकित्सक नगर, अन्नाभाऊ साखे और साईं बस्ती जैसी कॉलोनियां भी इसमें शामिल हैं।

एमआईसी सदस्य ने पत्र लिखा
एमआईसी सदस्य और निगम के प्रभारी सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजेश उदावत ने भी इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने अवैध कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना करने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण की अनापत्ति के बारे में कहा है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार नगर पालिक निगम इंदौर द्वारा नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत विकसित अवैध कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना प्रदाय करने संबंधी कार्यवाही की जा रही है। इस कार्रवाई के अंतर्गत आपके द्वारा विभिन्न कॉलोनियों की भूमि इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना में सम्मिलित होना दर्शाया गया है। उक्त कॉलोनियों की सूची संलग्न है।

अनुरोध है कि ऐसी अनधिकृत कॉलोनियां जो कि इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा घोषित योजना पर वर्षों पूर्व निर्मित हो चुकी है। जिनमें अधिकांश भवन वर्षों पूर्व ही निर्मित हो चुके हैं ऐसी कॉलोनियों में प्राधिकरण अपनी प्रस्तावित घोषित योजना का क्रियान्वयन नहीं कर पा रहा है। ऐसी अवैध कॉलोनियों को प्राधिकारी की योजना से मुक्त किया जाना उचित होगा, ताकि इन कॉलोनियों में भी नागरिक अधोसंरचना प्रदान की जा सके।