Weather Update: MP में होली से बढ़ेगा दिन रात का तापमान

कश्मीर और लद्दाख में बारिश-बर्फ़बारी

424

Weather Update: MP में होली से बढ़ेगा दिन रात का तापमान

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के मौसम में उतार चढाव जारी है। यहाँ कुछ हिस्सों में बादलों का प्रवाह भी पश्चिम दिशा से रहेगा। प्रदेश में गर्मी का फैलाव होली से शुरू होने की सम्भावना है जब अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो जाएगी।

उत्तर भारत में इस सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ से कश्मीर, लद्दाख में बारिश/बर्फ़बारी की स्थिति पूरे सप्ताह बीच बीच में बनी रह सकती है। कश्मीर में माइनस 2 डिग्री पारा हो सकता है, जबकि लद्दाख में माइनस 20 न्यूनतम पारा जायेगा। हिमांचल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।

इस सप्ताह दक्षिण के केरल में बादल दस्तक दे सकते हैं। यहाँ बारिश की भी सम्भावना बादलों की गड़गड़ाहट, बिजली के साथ सकती है। होली से मुंबई के तापमान में विपरीत असर हो सकता है यहाँ दो डिग्री तापमान कम होने के संकेत है।