थाना प्रभारी की जान लेने, गाड़ी को टक्कर मारने वाले आरोपी पकड़ाए

 गिरफ्तार 4 गोवंश तस्कर ,7 आरोपियों की तलाश

1243

थाना प्रभारी की जान लेने, गाड़ी को टक्कर मारने वाले आरोपी पकड़ाए

Ratlam । औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा की गाड़ी को टक्कर मारकर उनकी जान लेने का प्रयास करने वाले 4 गोवंश तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला कि पुलिस से घिरने पर मवेशी भेजने वालों ने कहा था कि जैसे भी हो वहां से निकलो तो हमने टीआई की गाड़ी को टक्कर मारी थी।पकड़ाए आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों के नाम भी बताए हैं पुलिस जिनकी तलाश कर रही हैं।आरोपियों से पुलिस ने 3 पिकअप भी जप्त की हैं।जिनके मालिकों पर भी केस दर्ज किया जाएगा।आज पकड़ाए आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि 20 फरवरी की रात को 2:45 बजे हाईवे गश्ती दल ने औद्योगिक क्षेत्र थाना टीआई राजेंद्र वर्मा को सूचना दी थी कि घटला ब्रिज व सेजावता बायपास के बीच में कुछ संदिग्ध पिकअप निकल रही है।वर्मा पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और सेजावता फंटे पर नाकाबंदी की तो वहां नामली की और से बिना नंबर की तिरपाल लगी छह पिकअप दिखाई दीं।

नाकाबंदी देख यह वाहन वापस नामली की और भागे तो पुलिस ने पीछा किया इनमें से अंधेरे का लाभ उठाकर पीछे साइड में रुका वाहन पीछे तेज गति से आया और जान से मारने की नियत से की टीआई की गाड़ी को जोरदार टक्कर मारकर नामली की तरफ भागे।टक्कर से की टीआई की गाड़ी के आगे का टायर बर्स्ट हो गया।इसी बीच सूचना मिली की नामली में घेराबंदी देख गाड़ियां वापस सेजावता की और आ रही हैं। इस पर प्रयास किया और बर्स्ट टायर की गाड़ी से टीआई राजेंद्र वर्मा ने दो किमी तक पिछा भी किया लेकिन 3 गाडियां बिलपांक टोल नाके का बैरियर तोड़ते हुए निकल गई और 3 गाडियां ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते भाग निकली।तब दुसरे दिन निरीक्षक थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात पिकअप वाहन चालकों के विरुद्ध अपराध धारा 307,353,336 279,427,120-बी भादवि प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया था।

 

*गिरफ्तार आरोपी*   

1- राजुखान पिता अब्बास खान उम्र 32 साल निवासी पिपलोन खुर्द,जिला आगर मालवा पॉवर आफ अटार्नी से वाहन मालिक भी हैं।

2-आजाद शाह पिता अजीज शाह जाति फकीर उम्र 25 साल नि. पिपलोन खुर्द जिला आगर मालवा

3- मोहम्मद हुसैन खान पिता रमीज खान मुल्तानी उम्र 20 साल निवासी पिपलोन जिला आगर मालवा

4- चेनसिंह पिता गोकुल सिंह सौधिया उम्र 20 साल निवासी घोसला थाना राघवी जिला उज्जैन

इन पकड़ाए आरोपियों के विरुद्ध गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के केस दर्ज हैं।जिसमें राजू खान पर गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के 5 , पशुक्रूरता के 2 सहित और भी अपराध दर्ज हैं।आरोपी आजाद पर गोवंश प्रतिषेध अधिनियम के 2 और मोहम्मद हुसैन पर 1 केस दर्ज हैं।

*जप्त पिकअप वाहन-03* 

1- एमपी 42 जी 4056 रजिस्टर्ड आनर शौकत अली पिता बुनियाद अली निवासी पचोर द्वारा विक्रय अनुबंध पत्र लेख राजु खान पिता अब्बास खान उम्र 32 साल निवासी पिपलोन खुर्द,जिला आगर मालवा

2- एमपी 13 जीबी 1014 रजिस्टर्ड आनर श्याम सिंह पिता शिवसिंह निवासी ग्राम जमुनिया तहसील बडोद जिला आगर मालवा पावर आफ अटार्नी बहादुर सिंह पिता कन्हैयालाल चौहान निवासी आगर मालवा के नाम पर 3-एमपी 13 जीबी 0472 रजिस्टर्ड आनर इकलाख खां पिता मोहम्मद खां जुना सोमवारिया उज्जैन हाल मुकाम आगर मालवा

*सराहनीय योगदान*

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं जब्ती मे सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र चौहान, प्र.आर मनमोहन शर्मा,आरक्षक विपुल भावसार एवं आरक्षक मयंक व्यास की विशेष भूमिका रहीं।तथा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र राजेन्द्र वर्मा,प्रभारी बिलपांक ओपी सिंह,थाना प्रभारी ताल नागेश यादव,उप निरीक्षक कन्हैया अवस्या,उप निरीक्षक राजेश मालवीय,प्रघान आर.राजसिह तोमर,आर.लाखन सिंह,आर.सुर्य प्रसाद व थाने की टीम का महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।