Funeral of Vimukta Sharma : प्रिंसिपल विमुक्ता का अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी! 

पांच दिन जीवन से संघर्ष के बाद आज तड़के निधन हुआ!

1255

Funeral of Vimukta Sharma : प्रिंसिपल विमुक्ता का अंतिम संस्कार, बेटी ने मुखाग्नि दी! 

Indore : बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा का पोस्टमार्टम रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया। पांच दिन के इलाज के बाद उन्होंने शनिवार तड़के चोइथराम अस्पताल में दम तोड़ दिया। बेटी देवांशी ने मुखाग्नि दी। 20 फरवरी को कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी।

एसपी भगवत सिंह विरदे के मुताबिक, आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया। विमुक्ता शर्मा के परिजनों द्वारा मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की गई है। आरोपी के लिए फांसी की सजा की भी मांग की गई। प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थीं। उनको बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन 80% जला होने से वे बच नहीं सकीं। उनकी हालत गंभीर थी और वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थीं।

 

पुलिस की लापरवाही भी सामने आई

विमुक्ता शर्मा ने की बेटी ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि आरोपी छात्र आशुतोष ने इस वारदात से पहले उनकी मां को धमकी दी थी। उसने मैसेज करके धमकाया था। हमने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। पुलिस शिकायत पर वक्त रहते एक्शन ले लेती तो आज मां सही-सलामत होतीं। देवांशी ने कहा था कि मैं देखना चाहती हूं कि इस जघन्य अपराध के लिए कानून आरोपी को क्या सजा देता है!

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले वह खुद आत्मदाह करना चाहता था। जबकि, पुलिस का मानना है कि वो गुमराह करने के लिए ऐसे बयान दे रहा है। आरोपी कई बार कॉलेज में ऐसी हरकत कर चुका है। कॉलेज के प्रोफेसर विजय को भी वो चाकू दिखाकर धमका चुका है।