Food Poisoning: शादी समारोह में खाने से 43 लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार

उल्टी दस्त की शिकायत के बाद देर रात जिला अस्पताल में कराया भर्ती

991

Food Poisoning: शादी समारोह में खाने से 43 लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन की न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बीती रात शादी समारोह में खाना खाने से 43 लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार हो गये। बताया जा रहा है की सभी फूड पाॅयजनिंग के शिकार मरीजो ने शादी समारोह में दूध से बना फ्रूट कस्टर्ड खाया था।

देर रात उल्टी दस्त की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बीमार मरीज में महिलाएं, पुरुष सहित बच्चे भी शामिल है। सुखद खबर ये है की सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। कुछ मरीज जिला अस्पताल से छुट्टी कराकर चले भी गये है। मरीजो में पास के गांव सोनीपुरा सहित खरगोन के लोग भी शामिल है।

खरगोन के न्यू हाउसिंग बोर्ड में मोहनलाल पाटीदार के यहाॅ शादी समारोह में बीती रात खाना खाने के बाद सभी मरीजो की देर रात उल्टी दस्त के शिकार हुए। फूड पाॅयजनिंग के बाद हालत बिगडने पर मरीजो को ताबडतोड जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान हडकंप मच गया था।

जिला अस्पताल में उपचार के बाद सभी मरीजो की स्थिती स्थिर है। पीडित मरीज राजेन्द्र कुमार बागदरे ने बताया की मोहन लाल पाटीदार ने बताया की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शादी समारोह में दूध से बने फ्रूट कस्टर्ड खाने के बाद देर रात करीब साढे 12 से 1 बजे के बीच अचानक उल्टी दस्त होने लगी। 40 से अधिक लोगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार के बाद अब आराम मिला है। पास के सोनीपुरा गांव से भर्ती मरीज के परिजन ने बताया की खरगोन के मोहनलाल पाटीदार के यहाॅ बीती रात खाना खाने के दौरान फूड पाॅयजनिंग का शिकार मरीज हुए। फ्रूट कस्टर्ड खाने से उल्टी दस्त हुई। अब सभी ठीक है। कुछ मरीज छुट्टी लेकर चले गये है।

जिला अस्पताल में तैनात ड्यूटी डाॅक्टर बीएस चौहान ने मीडिया को बताया की शादी समारोह में खाने बाद देर रात फूड पाॅयजनिंग के शिकार 43 मरीज को जिला अस्पताल लाया गया था। उपचार के बाद सभी मरीज की हालत स्थिर है। दूध से बने फ्रूट कस्टर्ड खाने के बाद देर रात मरीज उल्टी दस्त के शिकार हुए थे। उपचार के बाद सभी मरीज स्वस्थ है। कुछ मरीजो की छुट्टी कर दी गई है।