3 Year’s Girl Fell In Borewell:
बोरवेल में 3 साल की बच्ची गिरी
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बिजाबर में 3 साल की एक बच्ची खेलते खेलते 30 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई. जानकारी लगते ही मौके पर NDRF की टीम के अलावा जिले के तमाम आला अधिकारी पहुंच गए और रेस्क्यू शुरू कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रवि विश्वकर्मा की 3 साल की बेटी खेत पर खेल रही थी, तभी खेलते खेलते वह 30 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरी। पिता रवि विश्वकर्मा एवं उसकी पत्नी रोहणी बच्ची को काफी देर तक खेत के आसपास देखते रहे है। कुछ देर बाद उन्हें बोरबेल से बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद रवि विश्वकर्मा एवं गांव के लोगों स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बच्ची को रेस्क्यू किया जा रहा है फिलहाल बच्ची जीवित है और उस तक ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है ।
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा एवं कलेक्टर संदीप जे आर भी मौके पर पहुंच रहे है।
कुछ महीनो पहले ही हुआ था एक और हादसा…
कुछ महीनो पहले ही छतरपुर जिले के नारायणपुरा गांव में 5 साल का जितेंद्र यादव नाम का एक बच्चा खुले बोरवेल में जा गिरा था काफी मशक्कत के बाद आखिरकार जितेंद्र को बचा लिया गया था जिसके बाद छतरपुर कलेक्टर संदीप जे आर ने सख्त आदेश दिए थे कि अगर कोई भी बोरवेल खुला हुआ पाया गया तो संबंधित तो संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं जिसके यहां बोरवेल है उस पर 304 A यानी गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ऐसे में यह देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है?
बिजावर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाली के ग्राम ललगुवा में रविवार की शाम करीब 4:30 बजे के लगभग 3 वर्षीय बच्ची बोरवेल में गिर गईl गांव के लटोरिया परिवार की खेती की जमीन पर इसी गांव के रवि विश्वकर्मा और उसकी पत्नी रोहिणी विश्वकर्मा अन्य मजदूरों के साथ मजदूरी कर मटर बीन रहे थे। समीप ही उसकी छोटी बेटी नैंसी विश्वकर्मा उम्र 3 साल खेल रही थी ।वहीं पर एक बोर था । जो चारे आदि से ढका हुआ था।
नैंसी इसी बोर के पास लगे रेत के ढेर पर खेलते खेलते बोर में गिर गई। नैंसी के बोर मे गिरने से आस पास काम कर रहे हैं लोग वहां दौड़े मामले की जानकारी प्रशासन को मिली इस पर एसडीएम राहुल सिलाडिया, एसडीओपी रघु केसरी सहित आधा दर्जन थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके अलावा चार जेसीबी मशीन, दो एंबुलेंस ,आधा दर्जन ट्रैक्टर आदि मशीनी उपकरणों से बोर के पैरालाल गड्ढा खोदे जाने का काम शुरू कर दिया गया वही मौके पर कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, रक्षित निरीक्षक सहित बड़ी तादाद में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है। नैंसी करीब 30 फुट गहरे फसी हुई है वह अपने परिजनों से बात कर रही है। मौके पर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथी बोर में कैमरा डालने की व्यवस्था की जा रही है.