Operation Nancy Successful: बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला गया

कलेक्टर- एसपी मौके पर, रेस्क्यू ऑपरेशन सफल,CM ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की

704

Operation Nancy Successful:
बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला गया

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बिजाबर में 3 साल की एक बच्ची खेलते खेलते 30 फुट गहरे बोरवेल में गिर गई थी. प्रशासन द्वारा चलाए गए रेप रेस्क्यू ऑपरेशन से उस बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है ।इस प्रकार ऑपरेशन नैंसी सफल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की
जानकारी लगते ही मौके पर NDRF की टीम के अलावा जिले के तमाम आला अधिकारी पहुंच गए थे और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार रवि विश्वकर्मा की 3 साल की बेटी खेत पर खेल रही थी, तभी खेलते खेलते वह 30 फुट गहरे बोरवेल में जा गिरी। पिता रवि विश्वकर्मा एवं उसकी पत्नी रोहणी बच्ची को काफी देर तक खेत के आसपास देखते रहे है। कुछ देर बाद उन्हें बोरबेल से बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद रवि विश्वकर्मा एवं गांव के लोगों स्थानीय प्रशासन को सूचना दी।

सूचना मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बच्ची को रेस्क्यू गया।
छतरपुर एसपी सचिन शर्मा एवं कलेक्टर संदीप जे आर ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली।

कुछ महीनो पहले ही हुआ था एक और हादसा…

कुछ महीनो पहले ही छतरपुर जिले के नारायणपुरा गांव में 5 साल का जितेंद्र यादव नाम का एक बच्चा खुले बोरवेल में जा गिरा था काफी मशक्कत के बाद आखिरकार जितेंद्र को बचा लिया गया था जिसके बाद छतरपुर कलेक्टर संदीप जे आर ने सख्त आदेश दिए थे कि अगर कोई भी बोरवेल खुला हुआ पाया गया तो संबंधित तो संबंधित क्षेत्र के पटवारी एवं जिसके यहां बोरवेल है उस पर 304 A यानी गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ऐसे में यह देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है?