डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, मदर केयर अस्पताल सील!

नर्सिंग होम के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई!

675

डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, मदर केयर अस्पताल सील!

Indore : प्रसूता की मौत के बाद प्रशासन ने मूसाखेड़ी क्षेत्र के मदर केयर अस्पताल को सील कर दिया। प्रसूता के उपचार में अस्पताल की लापरवाही सामने आई थी। इस अस्पताल का संचालन बिना रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था। कलेक्टर ने अस्पताल सील करके अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए थे। नायब तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह की टीम ने अस्पताल सील कर अस्पताल संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मृत्यु में लापरवाही पाए जाने एवं बगैर अनुमति के नर्सिंग होम संचालित करने पर मदर केयर हॉस्पिटल मूसाखेड़ी को तुरंत सील करने एवं एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में लापरवाही पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जोनल ऑफिसर को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सेत्या, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूर्णिमा गड़रिया सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सक मौजूद थे।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में डिलीवरी के दौरान किसी भी प्रसूता की मृत्यु होने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मृत्यु की हर घटना को गंभीरता से लेकर उसकी जांच कराई जाएगी। कलेक्टर इसी बैठक में गत माह डिलीवरी के दौरान प्रसूता की हुई मृत्यु की घटना पर तुरंत एफआईआर दर्ज कराने और बगैर अनुमति के हास्पिटल संचालित करने पर उसे सील करने के निर्देश दिए। इसके बाद मूसाखेड़ी स्थित मदर केयर हॉस्पिटल के विरूद्ध कार्रवाई की गई।