2 Brothers Killed In Land Dispute:जमीनी विवाद में दो भाइयों की हत्या

739
Brother Murders Brother

2 Brothers Killed In Land Dispute:जमीनी विवाद में दो भाइयों की हत्या

 

दमोह से महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह में जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या की खबर आ रही है। बताया गया है कि आरोपियों ने घर में घुसकर गोली मारी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेत में से ट्रैक्टर निकालने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था।

मामला दमोह जिले के पथरिया हिनौता घाट गांव का है।

बताया गया है कि इस गांव में खेत में ट्रैक्टर निकालने की बात को लेकर हुए विवाद में दो सगे भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों ने आज उनके घर में घुसकर हमला किया था। दोनों भाइयों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित किया। मारपीट में घायल हुए शुक्ला परिवार ने बताया कि आरोपी परिवार से जमीन विवाद चल रहा है।

आरोपी अभी फरार है। पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है।