कलेक्टर की जनसुनवाई से दिव्यांग इकरार खान चेहरे पर मुस्कान लिए घर पंहुचा

601

कलेक्टर की जनसुनवाई से दिव्यांग इकरार खान चेहरे पर मुस्कान लिए घर पंहुचा

Ratlam।मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के DM नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी अपनी कार्य प्रणाली संवेदनशीलता और किसी भी मसलें के त्वरित निराकरण के लिए पहचाने जाते हैं।

आज भी लगातार पांचवीं जनसुनवाई में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा किसी दिव्यांग को ट्राईसिकल प्रदान की गई 28 फरवरी मंगलवार को रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में रतलाम हाट रोड के रहने वाले दिव्यांग इकरार खान की जरूरत को देखते हुए कलेक्टर सूर्यवंशी द्वारा तत्काल जनसुनवाई में ही दिव्यांग को ट्राइसिकल प्रदान की गई।

उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि कलेक्टर की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए विभाग प्रत्येक जनसुनवाई को ट्राइसिकल की उपलब्धता सुनिश्चित करता हैं। 28 फरवरी मंगलवार को लगातार पांचवी बार कलेक्टर द्वारा किसी दिव्यांग को ट्राइसिकल उपलब्ध कराई गई है।जनसुनवाई में जरूरतमंद दिव्यांग किसी के सहारे जैसे तैसे आता हैं लेकिन बगैर ट्राइसिकल के घर वापस नहीं जाता इस बार भी जनसुनवाई में दिव्यांग इकरार खान मुस्कुराते हुए ट्रायसिकल पर बैठकर अपने घर की ओर रवाना हुए।