प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के आदेश जारी कराने सीएम से मिलेंगे तहसीलदार

537

प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के आदेश जारी कराने सीएम से मिलेंगे तहसीलदार

भोपाल: प्रदेश के तहसीलदार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर प्रभारी डिप्टी कलेक्टर के कार्यवाहक पदोन्नति आदेश जारी कराने का आग्रह करेंगे। इसके साथ ही तहसीलदार कैडर की अन्य मांगों के निराकरण के लिए भी सीएम चौहान का ध्यान आकृष्ट किया जाएगा।

मध्यप्रदेश राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी) संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की गूगल मीट में इसका फैसला किया गया। संघ के प्रांताध्यक्ष गुलाब सिंह बघेल और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज नयन तिवारी के अनुसार मुख्यमंत्री से समय मिलने पर एसएलआर संघ, राजस्व निरीक्षक संघ, पटवारी संघ के प्रतिनिधि में मिलने पहुंचेंगे। इस दौरान तहसीलदारों को दी जाने वाली कार्यवाहक डिप्टी कलेक्टर पद पर पदोन्नति के जल्द आदेश जारी करने के साथ तहसीलदार नायब तहसीलदार का ग्रेड पे 4800 और 4200 किए जाने, नायब तहसीलदार को राजपत्रित अधिकारी घोषित किए जाने, स्थायी पदोन्नति दिए जाने, वरिष्ठता के क्रम में पदोन्नति देने, पुरानी पेंशन योजना को बहाल किए जाने पर कार्यवाही की मांग की जाएगी। साथ ही पांच साल की सेवा पूरी कर चुके नायब तहसीलदार को भी कार्यवाहक पदनाम सूची में शामिल करने के लिए कहा जाएगा।