Namaj in Class : बच्चों को क्लास से बाहर करके नमाज पढ़ी, CM राइज स्कूल की घटना!
Bhopal : जहांगीराबाद के पहले मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल में मंगलवार को दो शिक्षक दोपहर को क्लास में नमाज पढ़ती मिलीं। इन दो टीचर्स ने पहले बच्चों को क्लास से बाहर किया, फिर नमाज पढ़ी। बताया गया कि यहां ऐसा रोज होता है। जबकि, स्कूल की अन्य क्लास में बच्चे पढ़ते मिले।
स्कूल के कुछ शिक्षकों ने बताया कि शुक्रवार को यहां बच्चे भी नमाज पढ़ते हैं। ये बात सबको पता हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता। इस संबंध में प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव का कहना है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मेरी नजर में ऐसी कोई गतिविधि आई है।
ऐसी धार्मिक गतिविधियों के बारे में सरकार के कोई स्पष्ट निर्देश नहीं हैं। लेकिन, ड्यूटी के दौरान परिसर या क्लास में नमाज नहीं पढ़ी जा सकती। इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो का कहना है कि क्लास में धार्मिक गतिविधि करना कानूनन गलत है। अगर ऐसा हो रहा है, तो हम संज्ञान लेंगे और नोटिस भी देंगे।