Commissioner’s Dance in Karma Festival : ‘बैगा’ के कार्यक्रम में शहडोल कमिश्नर भी मस्ती में झूमे!

कमिश्नर शहडोल संभाग ने कहा कि 'बैगा' लोग योद्धा हैं, हमारी संस्कृति के रक्षक भी!

898
Commissioner's Dance in Karma Festival : 'बैगा' के कार्यक्रम में शहडोल कमिश्नर भी मस्ती में झूमे!

Commissioner’s Dance in Karma Festival : ‘बैगा’ के कार्यक्रम में शहडोल कमिश्नर भी मस्ती में झूमे!

Shahdol : बैगा जनजाति का रंगारंग करमा महोत्सव ग्राम जरहा में आयोजित किया गया। कमिश्नर राजीव शर्मा ने इस अवसर पर बैगा जनजातीय संस्कृति पर आधारित करमा नृत्य किया और ढोलक बजाकर डांस भी किया। उन्होंने कहा कि बैगा समाज के लोग देश की संस्कृति के रक्षक है। शासन और प्रशासन बैगा समाज के साथ है। बैगा समाज शिक्षा, व्यवसाय, कृषि और अच्छे स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करे।

Commissioner's Dance in Karma Festival : 'बैगा' के कार्यक्रम में शहडोल कमिश्नर भी मस्ती में झूमे!

उन्होंने कहा कि बैगा समाज के जो लोग विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ गए हैं, उनका कर्तव्य है कि हमारे जो जनजातीय समाज के भाई किसी कारण से आगे नहीं बढ़ सके, उनको हम कहे कि भाई घबराओ मत हम तुम्हारे साथ हैं। मध्यप्रदेश शासन, प्रशासन तथा भारत का सारा समाज बैगा समुदाय के लोगों के साथ हैं, तथा उन्हें आगे बढ़ा रहा है। कमिश्नर शहडोल संभाग ने कहा है कि बैगा समाज के लोग योद्धा हैं, जो हमारे देश की संस्कृति के रक्षक है।

Commissioner's Dance in Karma Festival : 'बैगा' के कार्यक्रम में शहडोल कमिश्नर भी मस्ती में झूमे!

राजीव शर्मा ने कहा कि यह छोटी बात नहीं है कि अर्जुन सिंह को भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया। यह भी गर्व की बात है कि उमरिया जिले की निवासी जुधाईयां बाई बैगा को 26 जनवरी के अवसर पर बैगा चित्रकला के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि बैगा समाज के उन लोगों की मैं प्रशंसा करता हूं, जो बैगा समाज के लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं तथा कार्यक्रम में आए। युवा साथियों की भी प्रशंसा करता हूं, जो समाज को आगे बढ़ाने तथा जगाने की कोशिश कर रहे हैं।