Tablet Politics : MP विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के बाद कमलनाथ ने भी टैबलेट लौटाया!

कमलनाथ ने कारण गिनाते हुए टैबलेट लौटाया, गोपाल भार्गव ने कहा कांग्रेस समझी नहीं!

561

Bhopal : मध्य प्रदेश विधानसभा में ई-बजट से शुरू हुआ विवाद टैबलेट तक पहुंच गया। स्थिति यहां तक आ गई कि पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने टैबलेट लौटाया और फिर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी टैबलेट लौटा दिया। कमलनाथ ने सरकार को टैबलेट वापस करने के तीन कारण भी गिनाए।

बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन में सवाल उठाने के साथ नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और कमलनाथ ने टैबलेट लौटा दिए। कमलनाथ ने सरकार को टैबलेट वापस देने के तीन कारण भी गिनाए हैं।

शिवराज सरकार ने वर्ष 2023-24 में अपना पहला डिजिटल यानी पेपर लेस बजट पेश किया है। इसलिए विधायकों को एप्पल कंपनी के टैबलेट में बजट की सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराई गई। विपक्ष ने वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा बुधवार को बजट पेश करने के ही दिन ही एप्पल कंपनी के टैबलेट चाइना में असेंबल होने पर सवाल उठाए थे।

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विधानसभा में टैबलेट बांटने को लेकर सदन में सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ये टैबलेट चाइना में बना है। इससे डेटा चोरी होने का डर है, इसलिए मैं इसे आज वापस कर दूंगा। इस पर मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि विपक्ष टैबलेट का मतलब नहीं समझ पाया। विपक्ष समझा कि यह खाने वाली टेबलेट है।

कमलनाथ ने कहा, मुझे इसकी जरूरत नहीं

गोविंद सिंह के बाद कमलनाथ ने भी टैबलेट वापस कर दिया। उन्होंने टैबलेट लौटाने के तीन कारण भी गिनाएं। उन्होंने कहा कि एक तो यह विधानसभा की परंपरा के अनुरूप नहीं है। दूसरा यह टैबलेट असेम्बल्ड इन चाइना है और तीसरा उन्हें इस टैबलेट की आवश्यकता नहीं है।