Notice of Breach of Privilege : नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना!

नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा कि मुझे नियम संबंधी पुस्तिका फेंककर मारी! 

1138
narutam-mishra

Notice of Breach of Privilege : नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना!

Bhopal : मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता डॉ गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश के गृह और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ मध्यप्रदेश विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम 164-165 के तहत विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है। उन्होंने लिखा कि संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके ऊपर विधानसभा कार्य संचालन संबंधी नियम की पुस्तिका फेंककर मारी!

प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश विधानसभा को लिखे पत्र में डॉ गोविंद सिंह ने लिखा कि आज दिनांक 3 मार्च 2023 को सदन के अंदर कांग्रेस पक्ष के सदस्य मेरे नेतृत्व में अध्यक्ष के विरुद्ध दिए गए संकल्प पर चर्चा कराए जाने की मांग कर रहे थे। उसी दौरान संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए आवेश में आकर मध्यप्रदेश विधानसभा प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियम की पुस्तिका को मेरे ऊपर निशाना साधते हुए फेंक कर मारी, जो कि मेरे ऊपर गिरी।

IMG 20230303 WA0042

उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा का यह आचरण और संसदीय है। विधानसभा के इतिहास में नेता प्रतिपक्ष के ऊपर इस प्रकार का हमला किया जाना अत्यंत अपमानजनक है। उनका यह कृत्य सदन की अवमानना के साथ ही विपक्ष के सदस्यों के साथ-साथ मेरे विशेष अधिकारों का हनन किया जाने की परिधि में आता है। अतः आपसे अनुरोध है कि नरोत्तम मिश्रा संसदीय कार्य मंत्री के उक्त कृत्य के लिए उनके विरुद्ध विशेषाधिकार हनन की सूचना देता हूं इस पर अविलंब कार्रवाई करने का कष्ट करें।

इस मामले में नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा:

मेरे हाथ से किताब स्लिप हुई, मैंने खेद व्यक्त किया, लेकिन जिन्होंने किताब को फाड़ कर लहराई??????……….

देखिये वीडियो: