Grandfather’s Film Diary : दादा जी की डायरी, जिसमें देखी फिल्मों का रिकॉर्ड!

दादाजी ने 1958 से 1974 तक जो फिल्म देखी, उसे दर्ज किया!

1706

Grandfather’s Film Diary : दादा जी की डायरी, जिसमें देखी फिल्मों का रिकॉर्ड!

फिल्में सभी देखते हैं, पर कितनों को हर फिल्म के नाम याद रहते हैं! शायद कुछ के नाम ही याद होंगे। पर, अगर कहा जाए कि एक व्यक्ति को हर एक फिल्‍म के बारे में जानकारी है, तो आप चौंक जाएंगे। पर, यह सच है! एक व्यक्ति ने ट्विटर पर अपने दादाजी की डायरी शेयर की, जिसमें उन्होंने हर फिल्म का ब्यौरा लिखकर रखा है। कब कौन सी फिल्म कहां देखी, हर चीज करीने से लिखी हुई है। इसे देखकर आप ट्रैक कर सकते हैं, कि कौन सी फिल्म कब आई थी और कहां पर लगी हुई थी।
ट्विटर पर यूजर @iamakshi_06 ने डायरी शेयर करते हुए लिखा ‘बहुत समय पहले, मेरे दादाजी ने अपना खुद का लेटर बॉक्स बनाया था! इसमें वे उन फ‍िल्‍मों का रिकॉर्ड रखते थे जो उन्होंने देखी थीं। मैं इस बात से हैरान हूं कि उन्होंने हिचकॉक और जेम्स बॉन्ड की फिल्में सिनेमाघरों में देखीं। यह एक जुनून है। अंबे वा (1966) कम सितंबर (1961) से प्रेरित थी और मेरे दादाजी ने दोनों फिल्में सिनेमाघरों में देखी थी। बाद में उन्होंने बताया कि दादाजी ने 1958 से 1974 तक फिल्मों पर नजर रखी और अंतिम पेज तक 40 फिल्‍में लिखी हुई थी।

लोगों ने बताया संग्रहालय
सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट दिए। एक ने लिखा, ओह माइ गॉड, यह सुनहरा है। हाथ से लिखी चीजों में हमेशा कुछ न कुछ बहुत खूबसूरत होता है। एक अन्य ने कहा, एक महीने में उन्होंने जितनी फिल्में देखीं, उससे बेहद प्रभावित हूं। तीसरे ने लिखा ‘यह काफी उपयोगी है। एक संग्रहालय की तरह। अन्य यूजर ने कहा, यह वास्तव में एक रत्न की तरह है। काश मैंने उन फिल्मों पर कुछ इस तरह लिखा होता, जिन्हें मैंने सिनेमाघरों में अकेले देखा है।