गुजरात जॉइंट्स की पारी 64 पर सिमटी, हरमनप्रीत की आतिशी बल्लेबाजी

143 रन से मुंबई इंडियन्स की धमाकेदार जीत

382
Mumbai, Mar 04 (ANI): Mumbai Indians skipper Harmanpreet Kaur celebrates his half-century during the inaugural Women's Premier League (WPL) match against Gujarat Giants, at Dr DY Patil Sports Academy, in Mumbai on Saturday. (ANI Photo)

गुजरात जॉइंट्स की पारी 64 पर सिमटी, हरमनप्रीत की आतिशी बल्लेबाजी

मुंबई: मुंबई इंडियंस ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग का ओपनिंग मैच जीत लिया । टीम ने गुजरात जायंट्स को 143 रन के बड़े अंतर से हराया।

इस जीत का सेहरा लेफ्ट आर्म स्पिनर साइका इशाक और कप्तान हरमनप्रीत कौर के सिर बंधा। इशाक ने 3.1 ओवर में 4 विकेट चटकाए, जबकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लीग की पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 14 चौकों से सजी 65 रनों की आतिशी पारी खेली।

डीवाई पाटिल स्टेडियम पर मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में गुजरात की बल्लेबाज 15.1 ओवर में 64 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। दयालन हेमलता ने सबसे ज्यादा नाबाद 29 रन बनाए। मोनिका पटेल ने 10 रन जाेड़े। शेष 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट में पवेलियन लौट गईं।

मुंबई की पारी में कप्तान हरमनप्रीत ने 65 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि ओपनर हेली मैथ्यूज ने 47 रन का योगदान दिया, जबकि अमीलिया केर 45 रन पर नाबाद रहीं। गुजरात के लिए स्नेह राणा को दो विकेट मिले। एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और जार्जिया वेयरहम के हिस्से एक-एक विकेट आया।

गुजरात की मानसी जोशी 6, तनुजा कंवर 0, स्नेह राणा 1, जॉर्जिया वेयरहम 8, एनाबेल सदरलैंड 6, सब्बिनेनी मेघना 2, एश्ले गार्डनर 0 और हरलीन देओल 0 रन पर आउट हुईं।टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने तीसरे ही ओवर में यस्तिका भाटिया का विकेट गंवा दिया। उनके जाने के बाद नैटली सीवर ब्रंट ने हेली मैथ्यूज के साथ 54 रन जोड़े। सीवर 23 रन बनाकर आउट हुईं। सीवर के बाद मैथ्यूज भी 47 रन बनाकर आउट हो गईं। 77 पर 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अमीलिया केर के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने महज 42 बॉल पर 89 रन की पार्टनरशिप कर डाली। हरमन 30 बॉल पर 65 रन बनाकर आउट हुईं। केर ने अंत में पूजा वस्त्राकर के साथ 17 बॉल पर 35 रन जोड़े और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। केर 45 रन बनाकर इजी वॉन्ग (6*) के साथ नाबाद रहीं। गुजरात से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम और तनुजा कंवर को 1-1 विकेट मिला।

सीवर-मैथ्यूज की अर्धशतकीश साझेदारी
मुंबई इंडियंस की नैटली सीवर ब्रंट और हेली मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में पहली अर्धशतकीय पार्टनरशिप की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 बॉल पर 54 रन जोड़े। इस साझेदारी में मैथ्यूज ने 20 बॉल पर 29 और नैटली ने 18 बॉल पर 23 रन बनाए। सीवर 23 रन बनाकर जॉर्जिया वेयरहम का शिकार हुईं।

संक्षिप्त स्कोर:
मुंबई इंडियंस: 20 ओवर में 207/5 (हरमनप्रीत कौर 65, हेले मैथ्यूज 47, अमेलिया केर 45 नाबाद; स्नेह राणा 2/43)।
गुजरात जायंट्स: 15.1 ओवर में 64 रन (नेट साइवर-ब्रंट 2/5, सायका इशाक 4/11, अमेलिया केर 2/12)।