ग्वालियर:जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत की जा रही कार्रवाई के तहत रविवार को जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई कर 24 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि मुक्त कराई गई। जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 7 करोड़ रूपए है। शासकीय भूमि पर अपराधियों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। इसके साथ ही शासकीय भूमि पर अपराधियों द्वारा बनाए गए दो मकानों को भी ध्वस्त किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सी बी प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्राम महलगाँव के सर्वे क्रमांक 971 की शासकीय भूमि में निर्मित दो मकानों को तोड़ा गया। इसके अतिरिक्त महलगाँव के सर्वे क्रमांक 971 की 400 वर्गफुट तथा सर्वे क्रमांक 970 की 20 हजार वर्गफुट भूमि कुल 24 हजार वर्गफुट भूमि को भी मुक्त कराया गया।