Suicide Of A Young Businessman: Questions Raised On The Functioning Of Police? युवा व्यवसाई की आत्महत्या, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल?

नगरवासी पीड़ित परिवार के निवास से जुलूस निकालकर पहुंचे थाने, जताया आक्रोश

1386

Suicide Of A Young Businessman: Questions Raised On The Functioning Of Police?:युवा व्यवसाई की आत्महत्या, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे हैं सवाल?

Ratlam।अज्ञात कारणों के चलते नगर के व्यापारी श्याम अजमेरा द्वारा की गई आत्महत्या को 5 दिन बीत जाने के बाद भी आत्महत्या के कारणों के खुलासे को लेकर पुलिस के हाथ खाली हैं।

अभी तक पुलिस किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सकी है,न ही कोई खुलासा किया गया हैं,न ही किसी की गिरफ्तारी हुई, ऐसे में नगर के रहवासियों में आक्रोश हैं।

आज इसको लेकर नगर के गणमान्य नागरिक और क्षेत्र के रहवासियों का गुस्सा फुट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में नगर के रहवासियों ने पुलिस की शिथिलता पर सवाल उठाए।

ये लोग पीड़ित परिवार के निवास स्थान से जुलूस के रूप में पुलिस थाना तक पैदल पहुंचे और थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन को ज्ञापन सौंपा।

IMG 20230305 WA0088

ज्ञापन सौंपते हुए शहर के गणमान्य नागरिकों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगाए और इस मामले में शीध्र खुलासा करने की बात कही गई। इतना ही नहीं,ज्ञापन सौंपने वालों ने थाना प्रभारी से सवाल जवाब किए।

मौजूद लोगों कहना था कि आखिर पुलिस इतने दिन तक कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है ? जबकि छोटे से अपराध पर पुलिस निर्दोष लोगों को सलाखों के पीछे पंहुचा देती हैं।

सूत्र बताते हैं कि इस मामले को लेकर एक आरोपी पर FIR दर्ज हो चुकी हैं और उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने नागदा के कुछ स्थानों पर सर्चिंग भी की।यह आरोपी विपक्ष पार्टी के एक रहनुमा का करीबी हैं जिसके कारण पुलिस की कार्रवाई में शिथिलता दिखाई दे रही हैं।

सूत्र यह भी बताते हैं कि इस आत्महत्या से जुड़े लगभग 8 से 10 नाम अभी और सामने आ सकते हैं।

बता दें कि आज से 2 वर्ष पूर्व हुए जावरा-बड़ावदा के बहुचर्चित मामले इश्क का खेला कांड में जो लोग लिप्त थे,उनका भी कहीं ना कहीं इस कांड में लिप्त होने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता हैं।

सूत्र यह भी बताते हैं कि जिन लोगों को शंका हैं कि उनका नाम भी इस कांड में आ सकता हैं, वह नगर से रफूचक्कर होकर भूमिगत हो गए हैं। सत्ताधारी सियासत के साए में किसी भी अपराध को अपने रहनुमाओं की सांठगांठ से अंजाम देने वाले आरोपी बैखौफ होकर अपने अपराध को अंजाम देकर बेगुनाह को मौत की आगोश में पंहुचा देते हैं।नगर के सत्यनारायण झाला,तेज कुमार जोशी ने भी पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाएं और शीघ्र अंजाम देने की मांग की।इतना ही नहीं जोशी ने तो भरी भीड़ में पुलिस पर नगर में जुआं, सट्टा,कमोडिटी,वायदा बाजार जैसे अवैध कारोबार के फल फुलने का आरोप भी लगाया।

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सरपंच जीवन सिंह चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौर,अनिल अवस्थी राजेंद्र कुमावत,मांगीलाल अजमेरा, संजय चावड़ा,समरथ पाटीदार, सत्यनारायण झाला,तेजकुमार जोशी,उमेश लड्ढा,दिनेश लड्ढा, चेतन लड्ढा आदि उपस्थित थे।

*क्या कहते हैं थाना प्रभारी*

मामले में हमने सुमीत हिंगड़ का नाम सामने आया हैं जिसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है, सर्चिंग जारी है,इसके अलावा और भी नाम सामने आ सकते हैं।हमारी पड़ताल जारी है।शीध्र गिरफ्तारी कर खुलासा करेंगे।