बेंगलुरु की 9 विकेट से हार, हेली मैथ्यूज (77 रन और 3 विकेट) का दोहरा प्रदर्शन

मुंबई की लगातार दूसरी जीत

498
Mumbai: Mumbai Indians' batter Hayley Matthews plays a shot during the Women's Premier League (WPL) cricket match between Mumbai Indians and Royal Challengers Bangalore, at the Brabourne Stadium in Mumbai, Monday, March 6, 2023. (PTI Photo/Kunal Patil)(PTI03_06_2023_000259B)

बेंगलुरु की 9 विकेट से हार, हेली मैथ्यूज (77 रन और 3 विकेट) का दोहरा प्रदर्शन

मुंबई: ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (77 रन और 3 विकेट) के दोहरे प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली । टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 9 विकेट से हराया।

ब्रेबोर्न स्टेडियम में सोमवार को बेंगलुरु ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में मुंबई इंडियंस ने हेली-नैटली की (56 बॉल पर 114*) शतकीय साझेदारी के सहारे 14.2 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। ब्रंट ने भी अर्धशतक 55 रन बनाए। हेली और ब्रंट ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन जोड़े। प्रीति बोस ने बेंगलुरु को इकलौती सफलता दिलाई।

बेंगलुरु 155 रन पर ऑलआउट
टॉस जीतकर खेलने उतरी बेंगलुरु की टीम 18.4 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने संकट की स्थिति में सबसे ज्यादा 28 रनों की अहम पारी खेली। जबकि कनिका आहूजा (22 रन) ने उनका साथ दिया। इससे पहले, कप्तान स्मृति मंधाना (23 रन) और सोफी डिवाइन (16 रन) ने तेज शुरुआत दिलाई। मुंबई की ओर से हेली मैथ्यूज ने तीन विकेट चटकाए, जबकि साइका इशाक को दो सफलताएं मिलीं। पूजा वस्त्राकर और नेटली सीवर को एक-एक विकेट मिला।

तेज शुरुआत के बाद बिखरा बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर
ओपनर स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने बेंगलुरु को तेज शुरुआत दिलाई। एक समय टीम ने चार ओवर में बगैर नुकसान के 35 रन बना लिए, लेकिन 39 रन पर सोफी डिवाइन का विकेट गंवाने के बाद टीम के विकेट गिरने लग गए। बेंगलुरु ने अगले चार रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए। स्मृति मंधाना 23, सोफी डिवाइन 16 रन, दिशा कसत शून्य और हीदर नाइट शून्य के स्कोर पर आउट हुईं। साइका इशाक और हेली मैथ्यूज को दो-दो विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 18.4 ओवर में 155 रन (ऋचा घोष 28; हेले मैथ्यूज 3/28)।
मुंबई इंडियंस: 14.2 ओवर में 159/1 (हेले मैथ्यूज नाबाद 77, नेट साइवर-ब्रंट नाबाद 55)।