Weather Update: मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आज कई जगह होगी बारिश, पड़ेंगे ओले

966

Weather Update: मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में आज कई जगह होगी बारिश, पड़ेंगे ओले

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

देश के कई राज्यों में विचित्र मौसम की दस्तक मिल रही है। दक्षिण-पश्चिम दिशा से आ रहे बादलों का जुलूस भारत के कई राज्यों को चपेट में लेता हुआ उत्तर-पूर्व की ओर गुज़र रहा है। इससे खासकर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश पर गहरा असर है। महाराष्ट्र के पश्चिमी-उत्तरी भाग में और मध्य प्रदेश के लगभग सभी भाग में आज बारिश, ओलों की सम्भावना प्रबल रहेगी।

बादलों का यह सिलसिला कई राज्यों में लगातार चलने की सम्भावना है। बीच बीच में थमेगा लेकिन अगले दस दिनों तक मौसम बादलों के साये से गुज़रेगा जो बारिश और ओलों से परेशान करेगा। यह विचित्रता किसानों के लिए भारी पड़ेगी जिनकी फसलों के ख़राब होने की संभावना हो सकती है।