Online Fraud Case : ऑनलाइन ठगी के 5 मामलों में रुपए वापस दिलाए गए!

क्राइम ब्रांच की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल टीम ने जानकारी लेकर जांच की।

539
Cyber Fraud

Online Fraud Case : ऑनलाइन ठगी के 5 मामलों में रुपए वापस दिलाए गए!

Indore : ऑनलाइन ठगी की 5 शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर क्राइम ब्रांच ने आवेदकों के 2 लाख 22 हजार 531 रुपए वापस कराए। क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल की टीम ने आवेदकों से फ्रॉड की शिकायत की जानकारी लेकर जांच की।

ज्ञात हुआ कि आवेदक गुलाब निवासी इंदौर को कोरियर पार्सल समय पर प्राप्त न होने से गूगल पर तिरुपति कोरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ, जिसके द्वारा झूठा आश्वासन दिया कि पार्सल प्राप्त करने के लिए भेजी गई लिंक पर 3 रू का पेमेंट कर दो। आवेदक द्वारा विश्वास करके पेमेंट करते ही आवेदक के बैंक ऑफ इंडिया के खाते से डेढ़ लाख रुपए निकल गए। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम ने त्वरित कार्रवाई कर संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक के पैसे रिफंड कराए।

इसी तरह आवेदक महेश ने सूर्या होटल में बुकिंग के संबंध में जानकारी के लिए गूगल पर नंबर सर्च करते ही फ्रॉड व्यक्ति से संपर्क हुआ। जिसने अपने आपको होटल स्टाफ बताकर बुकिंग कैंसल होना बताई और न्यू बुकिंग करने के लिए आवेदक ने अपनी सेंट्रल बैंक खाते की जानकारी एवं ओटीपी शेयर करते ही आवेदक के साथ 35,340 रू से की ठगी की गई। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक की आहरित राशि वापस कराई गई।

तीसरे आवेदक प्रांशु द्वारा अमेज़न ई कॉमर्स बेवसाइट पर किए गए आर्डर के संबंध जल्दी डिलेवरी प्राप्त करने के लिए गूगल पर अमेज़ॉन कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ। जिसके द्वारा अपने आपको अमेजन कंपनी से होना बताकर आवेदक के ऑर्डर की फास्ट डिलीवरी के लिए चार्ज के नाम पर आवेदक को गूगल पे पर पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर आवेदक के खाते से 25,491 रू निकालकर ऑनलाइन ठगी की। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक के पैसे रिफंड कराए।

एक अन्य आवेदक वंदना के द्वारा कोरियर पार्सल समय पर प्राप्त न होने से गूगल पर संबंधित कोरियर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हुए ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ। जिसके द्वारा झूठा आश्वासन दिया कि पार्सल प्राप्त करने के लिए भेजी गई लिंक पर 5 रू का पेमेंट कर दो। आवेदक ने विश्वास करके पेमेंट किया जिससे आवेदक के बैंक खाते से 1700/ रू आहरित होकर ठगी की गई। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक के पैसे रिफंड कराए।

इसी तरह आवेदक ललित के द्वारा अपने बैंक से ट्रांजेक्शन संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर संबंधित बैंक का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते हुए ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ। जिसने 5 रू प्रोसेसिंग फीस भेजने का कहा। आवेदक के द्वारा ठग को बैंक स्टाफ समझकर लिंक पर क्लिक पेमेंट करते, ठग द्वारा आवेदक के बैंक खाते से 10 हज़ार निकल गए। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर संबंधित बैंक से संपर्क कर आवेदक के 10 हजार रुपए भी रिफंड कराए।