9 IAS Officers Reshuffled: चर्चित IAS अफसर रेनू राज का भी हुआ तबादला

812
Major Administrative Reshuffle

9 IAS Officers Reshuffled: चर्चित IAS अफसर रेनू राज का भी हुआ तबादला

तिरुअनंतपुरम: केरल सरकार ने 9 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

2015 बैच की चर्चित IAS अधिकारी रेनू राज को अब वायनाड जिले का कलेक्टर बनाया गया है। 2012 बैच की आईएएस ए गीता को कोझिकोड, हरित वी कुमार को अलापूजा, वी आर के तेजा मायलावरापु को त्रिसुल जिले का कलेक्टर बनाया गया है।

मोहम्मद वाई सफीरुल्ला को वर्तमान दायित्व के साथ-साथ इ वेल्थ का प्रोजेक्ट डायरेक्टर, उमेश n.s.k. को एर्नाकुलम जिले का कलेक्टर, स्नेहिल कुमार सिंह स्टाफ ऑफिसर मुख्य सचिव, अनु कुमारी को केरला स्टेट आईटी मिशन का डायरेक्टर और 2020 बैच के श्रीनिवास को तिरुअनंतपुरम जिला डेवलपमेंट कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।