Trains Canceled : 17 मार्च से 10 अप्रैल तक ये ट्रेनें कैंसिल!

725
(Oxygen Support)

Trains Canceled : 17 मार्च से 10 अप्रैल तक ये ट्रेनें कैंसिल!

Ambala : अंबाला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर मेंटेनेंस का काम होना है। यह काम करीब 25 दिनों में दिन में अलग-अलग समय पर किया जाएगा। इस कारण 25 दिनों तक ब्लॉक रहेगा। इस कारण सहारनपुर से गुजरने वाली पांच ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें गाड़ी संख्या दिल्ली-कालका (14331) को 17 मार्च से दस अप्रैल तक रद्द किया गया है। इसके साथ ही कालका-दिल्ली (145332) 17 मार्च से 10 अप्रैल तक रद्द रहेगी। इसी तरह सहारनपुर-नंगल डैम (04523), अंबाला-सहारनपुर (04578) को 17 से 10 अप्रैल तक रद्द किया गया है।

अंबाला स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7 पर ओएचई केबल व अन्य कार्य के लिए यह ब्लॉक किया गया है। ब्लाक के कारण 17 मार्च से 10 अप्रैल तक विभिन्न तिथियों में ट्रेनों को रद्द किया गया है। ब्लाक सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक प्रभावी रहेगा।