CM शिवराज कल मंदसौर में- पूर्व विधायक स्व.श्री पाटीदार को शोक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

768

*मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट*

मंदसौर । प्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा के उपचुनावों के मतदान बाद पहली बार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का मंदसौर जिले
में संक्षिप्त प्रवास पर रविवार को आगमन होरहा है ।
प्राप्त अधिकृत कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री 31 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे विमान द्वारा मंदसौर हवाई पट्टी पर उतरेंगे । यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा जिले के सुवासरा में ग्राम गुराड़िया प्रताप पहुंचेंगे ।
गत दिनों क्षेत्र के पूर्व विधायक , पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष , किसान नेता श्री नानालाल पाटीदार का निधन होगया । उनके देहावसान पर मुख्यमंत्री निवास पर पहुंच कर शोक संवेदना और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे । कार्यक्रम के अनुसार लगभग आधा घन्टा गुराड़िया प्रताप में पाटीदार परिवार के बीच रहेंगे ।
स्व. श्री पाटीदार जनसंघ , जनता पार्टी और भाजपा के स्थापना समय के वरिष्ठ नेता रहे
91 वर्ष की आयु में 20 अक्टूबर को अपने पैतृक गांव गुराड़िया प्रताप में निधन हुआ ।
सांसद सुधीर गुप्ता , वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा , ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग , पूर्व गृह मंत्री कैलाश चावला , भाजपा संगठन मंत्री हितानंद शर्मा , सुहास भगत सहित वरिष्ठ नेताओं ने पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये हैं ।
स्व. नानालाल पाटीदार से मिलने स्वयं मुख्यमंत्री श्री चौहान सुवासरा उपचुनाव के दौरान आये थे । श्री पाटीदार के सुपुत्र राधेश्याम पाटीदार भी भाजपा से क्षेत्र के विधायक रहे हैं । प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान वापस मंदसौर आकर हवाई जहाज़ से रीवा जिले के ग्राम देवतालाब के लिए प्रस्थान करेंगे

मंदसौर हवाई पट्टी पर केवल आगमन और प्रस्थान होगा । अन्य कोई कार्यक्रम नहीं बन रहा है ।