Indore : त्योहार, शादी-विवाह और ग्रीष्म अवकाश के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों के अंतिम फेरे बढ़ा दिए हैं। अब ये दोनों ट्रेनें क्रमशः जून और जुलाई तक संचालित होगी।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पुन: विस्तारित की जा रही है। इसी प्रकार जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे भी बढ़ाए गए हैं।
गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का अंतिम फेरा 28 अप्रैल तक निर्धारित है, अब यह 30 जून तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल जिसका अंतिम फेरा 29 अप्रैल तक निर्धारित है, अब 1 जुलाई तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09007/09008 वलसाड-भिवानी-वलसाड स्पेशल ट्रेन के फेरे यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पुन: विस्तारित की जा रही है।
गाड़ी संख्या 09007 वलसाड-भिवानी स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 30 मार्च निर्धारित है, उसे 29 जून तक तथा गाड़ी संख्या 09008 भिवानी-वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस जिसका अंतिम फेरा 31 मार्च तक निर्धारित है अब 30 जून तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में लिनन एवं ओबीएचएस (ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सिस्टम) की सुविधा उपलब्ध है। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन इत्यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेन के आगमन/प्रस्थान एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।