Land For Job Scam: लालू परिवार को राहत, लालू के साथ राबड़ी और मीसा को भी जमानत!

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में तीनों राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए!

775

Land For Job Scam: लालू परिवार को राहत, लालू के साथ राबड़ी और मीसा को भी जमानत!

New Delhi : आरजेडी नेता, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती को जमीन के बदले नौकरी मामले में जमानत दे दी गई। राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी।

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में तीनों आरोपी मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए थे। सुनवाई शुरू हुई, तो सभी आरोपियों ने जज के सामने अपनी उपस्थिति हाथ उठाकर दर्ज की। इसके बाद लालू यादव, मीसा भारती और राबड़ी देवी ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की। कोर्ट ने तीनों की याचिका मंजूर करते हुए सभी आरोपियों को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया।

लालू यादव व्हीलचेयर पर बैठकर कोर्ट पहुंचे, उनका हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। लालू पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नौकरी के बदले में लोगों से सस्ती कीमत पर जमीन ली। सीबीआई ने बीते साल 18 मई को लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज किया था।

ED और CBI ने पूछताछ की
6 मार्च को सीबीआई पटना के राबड़ी देवी के आवास पर पहुंची, जहां उसने पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल-जवाब किए थे। 7 मार्च को सीबीआई की टीम दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर पहुंची। यहां भी सीबीआई ने घोटाला मामले में लालू यादव से पूछताछ की थी। पूछताछ के तीन दिन बाद ED की टीम ने लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनके परिवार व करीबियों के करीब 15 ठिकानों पर छापेमारी की।

इस दौरान ED का दावा था कि उसे छानबीन के दौरान 600 करोड़ के आर्थिक अपराध का पता चला। ED ने बताया कि 1 करोड़ कैश, 1900 डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलो सोने के आभूषण बरामद किए गए।