Lokayukt Trap: रेवेन्यू इंस्पेक्टर 12000 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

883

Lokayukt Trap: रेवेन्यू इंस्पेक्टर 12000 रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जबलपुर: लोकायुक्त पुलिस ने आज नगर परिषद बरही जिला कटनी के सहायक राजस्व निरीक्षक अक्षय जोशी को ₹12000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। वे यह रिश्वत नगर परिषद कार्यालय बरही में भीम प्रसाद कचैर निवासी छिंदिया जिला कटनी से ले रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक भीम प्रसाद द्वारा नगर परिषद बरही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत होने के संबंध में आवेदन लगाया था। आवास आवेदक की पत्नी के नाम से स्वीकृत होना था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करने के एवज में आरोपी द्वारा 12000 रुपए रिश्वत मांगी गई थी जिसे आज दिनांक को नगर परिषद के सामने मुख्य मार्ग पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया

इस ट्रैप दल में सदस्य-उप पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।

सहायक राजस्व निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।