विधानसभा में रतलाम विधायक काश्यप ने सभी विधायकों को भेंट की रतलामी सेव व अहिंसा ग्राम का नमकीन

838

विधानसभा में रतलाम विधायक काश्यप ने सभी विधायकों को भेंट की रतलामी सेव व अहिंसा ग्राम का नमकीन

Ratlam।विधानसभा सत्र के दौरान विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से भेंटकर उन्हें रतलामी सेव,मिक्चर सहित अहिंसा ग्राम में महिला समूहों के माध्यम से निर्मित पापड़ व मसाले भेंट किए।उसके पश्चात काश्यप ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित समस्त विधायकों को भी रतलाम की सुप्रसिद्ध सेव के साथ चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा संस्थापित अहिंसा ग्राम प्रकृल्प में निर्मित नमकीन भेंट किया।

IMG 20230315 WA0101

विधायक काश्यप द्वारा प्रतिवर्ष विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा के सभी सम्मानित सदस्यों को रतलामी सेव सहित विभिन्न प्रकार के नमकीन भेंट किए जाते है।नमकीन में सेव,मिक्चर,दाल,पापड़,गरम मसाला,चाय मसाला और जीरावन के पैकेट शामिल हैं।विधानसभा में रतलामी सेव वितरण के दौरान कई विधायकों ने काश्यप से कहा कि उन्हें हर बार की तरह इस बार भी रतलाम के नमकीन का इंतजार था।विधायकों द्वारा रतलामी सेव और नमकीन को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए उसकी तारीफ की और प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उनके लिए नमकीन लाने पर धन्यवाद भी प्रेषित किया।