टीआरओ और डीजल शेड के बीच खेला जाएगा दादा माहुरकर ट्रॉफी का फाइनल

548

टीआरओ और डीजल शेड के बीच खेला जाएगा दादा माहुरकर ट्रॉफी का फाइनल

Ratlam।वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री स्व.दादा जे.जी माहुरकर की स्मृति में भव्य अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रेलवे खेल मैदान पर आयोजन किया जा रहा हैं।चौथे दिन युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट मुख्य अतिथि रहें।मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं अध्यक्ष रफीक मंसूरी ने साथ में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करवाकर मैच की शुरुआत करवाई।कांग्रेस जिलाध्यक्ष मयंक जाट ने संबोधित करते हुए कहा इस तरह के खेल आयोजन से कर्मचारियों में अच्छा माहौल बनता हैं,यह समय-समय पर होना चाहिए और खेल हो या जीवन किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानना चाहिए कड़ी मेहनत करके कभी भी किसी भी परिस्थिति आपके पक्ष में आ सकती हैं और निरंतर कर्तव्यशील रहना चाहिए।

मामले में जानकारी देते हुएमंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया चौथे दिन 2 सेमीफाइनल मैच खेले गए पहला टी.आर.ओ और सी एंड डब्लू के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए सी एंड डब्लू ने 12 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टी.आर.ओ की टीम ने मैन ऑफ द मैच मनीष मीणा की 47 रनों की पारी की मदद से 4 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में प्रवेश किया।दूसरे मैच में मुख्य अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया रहें।दूसरा मैच जीआरपी और डीजल शेड के बीच खेला गया डीजल शेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 93 रन बनाए।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जीआरपी की टीम 65 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। डीजल शेड ने 28 रन से मैच जीता एवं रामजीलाल मीणा 40 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहें।कल फाइनल मैच टी.आर.ओ और डीजल शेड के बीच में खेला जाएगा जिसके मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार रहेंगे।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अतुल राठौर, सहायक मंडल मंत्री प्रताप गिरी, संयुक्त मंडल मंत्री चंपालाल गडवानी,जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान,महेंद्र राठौड़,शाखा सचिव गौरव ठाकुर,मनोज खरे,महेंद्र सिंह गौतम,अरविंद शर्मा,दीपक गुप्ता,हिमांशु पिटारे, शेखर राव,सुमित गर्ग,चांद खान, अशोक टंडन,धर्मेश रोज सहित अन्य मौजूद रहें।