4 Senior IAS Officers Promoted To CS Grade: PS से बने ACS

808
Major Administrative Reshuffle

4 Senior IAS Officers Promoted To CS Grade: PS से बने ACS

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के चार वरिष्ठ अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी ग्रेड में पदोन्नत किया है। ये अधिकारी अब प्रमुख सचिव से अपर मुख्य सचिव बनाए गए हैं। इन चार अधिकारियों के नाम हैं डॉ जयंती एस रवि, डॉ अंजू शर्मा,एसजे हैदर और जगदीश प्रसाद गुप्ता।