Indore : मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नहीं दिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी विद्युत कंपनी की हठधर्मिता के कारण प्रदेशभर में कार्यरत बिजली कर्मचारियों को बढ़े हुए DA और एरियर का भुगतान नहीं हुआ। बिजली कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर आदेश का पालन नहीं होता है, तो दिवाली दिन सभी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।
संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष जीके वैष्णव (GK Vaishnav) ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शासकीय कर्मचारियों को 8% DA और वेतन वृद्धि के एरियर की 50% राशि दिवाली से पहले देने के आदेश दिए हैं। लेकिन, अब तक इसका भुगतान बिजली कर्मचारियों को नहीं किया गया। विद्युत कंपनी के इस रवैये को लेकर बिजली कर्मचारियों में नाराजगी है।
संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश मेहरा और शंभू नाथ का कहना है कि कोरोना काल, वर्षा काल और त्योहारों पर तक बिजली कर्मचारी निर्बाध सेवाएं देते हैं। लेकिन, विद्युत कंपनी की हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों को उनका हक नहीं मिल पा रहा। इस कारण वे आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर हो गए। उन्होंने कहा कि अगर शासन की मंशा अनुरूप कंपनी कर्मचारियों को उनका हक नहीं देती, तो दिवाली के दिन सभी कर्मचारी अवकाश पर रहकर अपने घरों में माता लक्ष्मी का पूजन करेंगे और विद्युत कंपनी प्रबंधन की सद्बुद्धि के प्रार्थना करेंगे।