Former Congress President Punished : UP कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष को मानहानि मामले में एक साल की सजा!

MPMLA कोर्ट ने BJP नेता की शिकायत पर फैसला सुनाया!

852

Former Congress President Punished : UP कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष को मानहानि मामले में एक साल की सजा!

Lucknow : मानहानि के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू को ‘एमपी एमएलए’ कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। उन पर दस हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया। बीजेपी नेता और तत्‍कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अजय कुमार लल्‍लू पर यह मामला 2019 में दायर किया था। इसी मामले पर फैसला सुनाया गया।
श्रीकांत शर्मा ने चार साल पहले अजय कुमार लल्‍लू के खिलाफ केस किया था। इसके पहले शर्मा ने नोटिस देकर लल्‍लू से मांग की थी, कि वह उनसे माफी मांग लें। शर्मा का आरोप था कि अजय कुमार लल्‍लू ने PF घोटाले में उनका नाम जोड़ा। इस तरह से जहां जनता को गुमराह किया वहीं उनकी मानहानि भी हुई। शर्मा की सफाई थी कि भविष्‍य निधि में वह किसी पद पर नहीं थे न इसमें उनकी कोई भूमिका थी।
अजय कुमार लल्‍लू यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की हार के बाद से प्रदेश पार्टी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे चुके हैं। उनकी जगह अब बृजलाल खाबरी यूपी कांग्रेस अध्‍यक्ष हैं।