Teacher Celebrated Her Birthday In College: कक्षा में ही साथियों के साथ लगाए ठुमके
रमेश सोनी की खास खबर
Ujjain: शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में एक महिला सहायक प्राध्यापिका ने कॉलेज बिल्डिंग के क्लास रूम में ही अपना जन्मदिन मनाते हुए पार्टी कर ली। आलम यह था कि साथियों के साथ साउण्ड सिस्टम पर तेज आवाज में बज रहे गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कॉलेज प्रबंधन हरकत में आया।
इस मामले की शिकायत होने के बाद कॉलेज प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन ने संबंधित महिला सहायक प्राध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा है।
बता दें कि माधव कॉलेज का संचालन अब अंकपात क्षेत्र स्थित नए भवन में किया जा रहा हैं। 9 मार्च को कॉलेज में ही पदस्थ अर्थशास्त्र की एक महिला सहायक प्राध्यापिका का जन्मदिन था। महिला सहायक अध्यापिका एन एस एस अधिकारी भी है। कॉलेज के एक क्लास रूम में उनका जन्मदिन की पार्टी मनाते हुए और साथियों के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है।
इस मामले को लेकर छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन को शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि कालेज के शिक्षकों द्वारा ही इस तरह की अनुशासनहीनता की जा रही है कि कक्षाओं के समय पर ही क्लास रूम में डीजे की तरह गाने बज रहे हैं और शिक्षक परिजन व साथियों के साथ नृत्य कर रहे हैं। इसका विद्यार्थियों पर विपरीत असर पड़ेगा।
इधर कॉलेज प्रशासन ने यह तर्क दिया है कि जिस क्लास रूम का यह वीडियो है, वहां वर्चुअल क्लास लगती है। जिस समय का यह वीडियो है तब वहां कोई क्लास नहीं थी और कॉलेज का समय भी समाप्त हो गया था। सूत्र बताते हैं कि मामले को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने कॉलेज बिल्डिंग पर धरना प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया है।
क्या कहते हैं जवाबदार
कॉलेज प्राचार्य डॉ.जे एल बरमैया का कहना है कि कॉलेज में किसी भी शिक्षक को इस तरह की अनुशासनहीनता नहीं करना चाहिए। प्राचार्य के अनुसार संबंधित महिला सहायक प्राध्यापिका को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।नोटिस का जवाब आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बता दें कि उज्जैन की यह घटना है और यह उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का गृह नगर है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उच्च शिक्षा मंत्री यादव अपने ही अधीनस्थ विभाग के कॉलेज में अपने ही क्षेत्र की प्राध्यापिका के विरुद्ध क्या एक्शन लेते हैं?