मंदसौर MP: अवैध संग्रहीत खाद जब्त – दो के विरुद्ध FIR

616

*मंदसौर से डॉ . घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट*

मंदसौर । दीपोत्सव के त्यौहार की गहमा गहमी और आने वाली फसलों के लिए खाद की मारामारी के बीच अवैध खाद ऊंचे दामों पर बिक्री का धंधा भी जारी है ।
कृषि विभाग का दावा है कि लगातार मॉनिटरिंग हो रही है , खाद उपलब्धता भी है किंतु किसानों को परेशानी हो रही है । रबी की बोवनी की तैयारी है । कहीं कहीं हुई है ।

शनिवार की रात दलौदा तहसीलदार संजय मालवीय , पुलिस थाना प्रभारी संजीवसिंह परिहार, नायब तहसीलदार दीपिका परमार के नेतृत्व में दल ने ग्राम निम्बोद एवं ग्राम दलौदा सगरा में अवैध संग्रहित 375 खाद कट्टे पकड़े ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर गौतमसिंह और पुलिस अधीक्षक सुनीलकुमार पाण्डे भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली ।
कृषि विभाग अधिकारियों को मौके पर तलब किया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम निम्बोद में रामकिशन मोतीलाल की दुकान से बिना लाइसेंस की बिक्री के लिए रखे 47 कट्टे सुपर फॉस्फेट खाद के मिले । वहीं ग्राम दलौदा सगरा में घनश्याम परमार के बाड़े में बिना अनुमति के 328 कट्टे खाद के मिले ।
पूछताछ में आरोपी बनाये घनश्याम परमार ने बताया कि 328 खाद कट्टे दलौदा के व्यापारी संतोष खाद भंडार एवं अर्पित ट्रेडर्स से लाये हैं ।

कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा अवैध खाद बिना लाइसेंस अनुमति के पाए जाने पर पुलिस में  आरोपियों पर प्रकरण दर्ज़ कराया है ।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर कलेक्टर द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से जिले की 300 से अधिक खाद विक्रय केन्द्रों पर सतत निगरानी की व्यवस्था कराई है , किंतु राजस्व और पुलिस को मिल रही शिकायतों से कृषि विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर ने फटकार लगाई।

*विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने इस मामले का ट्वीट किया है। देखिए MLA का ट्वीट*.                  IMG 20211031 WA0119