Mandsaur News – जब से शिवराज सरकार आयी तब से प्रदेश में किसानों पर मुसीबतें आयी है- सज्जन वर्मा

सामान्य कार्यकर्ता को अवसर मिलना सिर्फ कांग्रेस में ही संभव- विपिन जैन

654

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पदभार संभाला – जिले भर से कांग्रेस जन पहुंचे

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने सोमवार को भव्य एवं गरिमायम समारोह के साथ अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला। पदभार एवं लोकतंत्र सम्मान दिवस के आयोजन में बड़ी संख्या में मंदसौर जिले के सूदूर क्षेत्रों के कांग्रेसजन एवं जन सामान्य आयोजन में भागीदारी करने मंदसौर पहुँचे। पूर्व मंत्री एवं इंदौर, उज्जैन संभाग प्रभारी श्री सज्जनसिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं मंदसौर जिला प्रभारी श्री मुजीब कुरेशी, आलोट विधायक श्री मनोज चावला, निवृत्तमान जिलाध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील की विशिष्ट उपस्थिति में जिला कांग्रेस कार्यालय पर श्री जैन ने पदभार संभाला।
इस दौरान नीमच जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनिल चौरसिया, जावरा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री यूसूफ कडप्पा, वरिष्ठ नेता श्री ओमसिंह भाटी, जनपद अध्यक्ष भानपुरा श्री विजय पाटीदार, भानपुरा नगर परिषद अध्यक्ष श्री शिव भानप्रिया मंचासीन थे।

गांधी चौराहा पर आयोजित पदभार एवं लोकतंत्र बचाओ सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं इंदौर, उज्जैन संभाग प्रभारी श्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा कि शिवराजसिंह जी जब से प्रदेश में आयी है लगातार अन्नदाता किसानों पर मुसीबतें  आयी है। मुख्यमंत्री स्वयं को किसान पुत्र कहते हैं लेकिन लगातार किसानों पर पड़ रही प्रकृति की मार के बावजूद मुआवजा नहीं दिया। कमलनाथजी किसान पुत्र नहीं हैं लेकिन उन्होंने संकट में किसानों की पीड़ा को समझा है, बिना राजस्व अमले सर्वे के पर्याप्त मुआवजा दिया। श्री वर्मा ने श्री विपिन जैन की नियुक्ति को निचली क्रम के व्यक्ति को अवसर की शुरूआत बताते हुए कहा कि अध्यक्ष पद के अनेक दावेदार थे लेकिन विपिन जैन ने सरपंच पद पर बढ़िया कार्य किया और राष्ट्रीय स्तर पर ग्राम पंचायत दलौदा को स्थान दिलाया है इसलिये अध्यक्ष की बागडोर भी हमने विपिन को दे दी है।

इससे पूर्व समारोह को संबोधित करते हुए नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि मैं कांग्रेस का सिर्फ एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं। मुझे पाटील जी की टीम में कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर कार्य करने का अवसर मिला और अब जिलाध्यक्ष पद की बड़ी जिम्मेदारी भी दी गयी है। मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता जो सभा मे नीचे आपके बीच बैठता था उसे अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को अवसर देना सिर्फ कांग्रेस में ही संभव है। उन्होंने शासकीय  अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप अपना काम ईमानदारी से करे, अगर भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य करेंगे तो आने वाले समय में हम सबक सिखाने से भी नहीं चूकेंगे।

WhatsApp Image 2023 03 20 at 6.28.09 PM

जिला प्रभारी कांग्रेस प्रभारी श्री मुजीब कुरेशी ने कहा कि श्री विपिन जैन का चयन जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया है। विपिन मृदूभाषी और कार्य करने वाले हैं, मुझे यकीन है कि वे कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे।

निवृत्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील ने अपने कार्यकाल के अनुभव बताते हुए कहा कि मैंने पूरी ऊर्जा के साथ कार्य किया। मुझे पूरा यकीन है कि अधूरे कार्य श्री विपिन जैन पूरा करेंगे।

इस अवसर पर आलोट विधायक श्री मनोज चावला, पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, सुवासरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार, मल्हारगढ विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी श्री परशुराम सिसोदिया, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, शहर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहम्मद हनीफ शेख, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राघवेन्द्रसिंह तोमर, धुंधडका ब्लाॅक अध्यक्ष श्री किशोर गोयल, मल्हारगढ़ ब्लाॅक अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, दलौदा ब्लाॅक अध्यक्ष श्री बसंतीलाल सोलंकी, संजीत ब्लाॅक अध्यक्ष श्री शीतलसिंह बोराना, सीतामउ ब्लाॅक अध्यक्ष श्री सुरेश पाटीदार, कयामपुर ब्लाॅक अध्यक्ष श्री जगदीश धनगर, मंदसौर ग्रामीण ब्लाॅक अध्यक्ष श्री नोंदराम गुर्जर, गरोठ ब्लाॅक अध्यक्ष श्री भवानीशंकर धाकड, शामगढ ब्लाॅक अध्यक्ष कमलेश जायसवाल सोनू, जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चौहान, श्री रिकेंश डबकरा, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री ब्रदीलाल धाकड़, किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री करणसिंह पंवार, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, एनएसुआई जिलाध्यक्ष श्री सुनील बसेर, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री संदीप सलोद, वरिष्ठ नेता श्री गोविंदसिंह पंवार, सदभावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष रफत पयामी, वरिष्ठ नेता श्री मोहम्मद हुसैन रिसालदार, श्री अजहर हयात मेव, श्री शंकरलाल आंजना, श्री निमिष तिवारी भानपुरा, एनएसुआई नगर अध्यक्ष श्री सम्यंक जैन, कांग्रेस नेता श्री तरूण खिची, श्री राजेन्द्र छाजेड, वरिष्ठ नेता श्री कांतिलाल राठौर ने भी संबोधित किया।

WhatsApp Image 2023 03 20 at 6.28.10 PM

इस अवसर पर श्री श्यामलाल जोकचंद्र, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री सोमिल नाहटा, समाज कल्याण प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री विजेश मालेचा, वरिष्ठ नेता श्री रविन्द्र रांका, श्री अजय लोढा, नगरी नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री घनश्याम अटोलिया, श्री सुरेन्द्र कुमावत, श्री गिरीश वर्मा सुवासरा, श्री पीरूलाल डबकरा, श्री दुलेसिंह चैहान गरोठ, श्री किशनसिंह चैहान, जिला पंचायत सदस्य श्री रामेश्वर रावत, भानपुरा ब्लाॅक अध्यक्ष श्री वीरेन्द्रसिंह हाडा, श्री दुगेशसिंह पटेल, श्री उमरावसिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक खिची, महिला नेत्री इष्टा भाचावत, श्रीमती सुनीता बंडी, कांग्रेस नेता श्री कमलेश सोनी लाला, श्रीमती कुसुम विश्वकर्मा, श्री अनूप व्यास, श्री त्रिलोक पाटीदार, वरिष्ठ नेता श्री रामेश्वर जामलिया, जिला पंचायत सदस्य श्री धाकड़, युवा नेता श्री कर्मवीरसिंह भाटी, पंचायत राज संगठन अध्यक्ष श्री श्यामसिंह लकवा, एडव्होकेट विनय राजोरिया, श्री विनोद शर्मा दलोदा, श्री राजेश सोलंकी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शबनम बी मल्हारगढ़, श्री नितिन जैन, श्री विपिन जैन, श्रीमती सुमित्रा देसाई, मनजीतसिंह टूटेजा, प्रवीण मांगरिया, श्री दशरथसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन डाॅ प्रीतिपालसिंह राणा ने किया व आभार श्री सुरेश भाटी ने माना।
लोकतंत्र सम्मान दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन के पदभार ग्रहण समारोह के साथ ही श्री कमलनाथ के इस्तीफे की तारिख 20 मार्च को लोकतंत्र सम्मान दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2023 03 20 at 6.27.24 PM

लोकतंत्र को कलंकित करने वाले 20 मार्च के दिन को लोकतंत्र सम्मान दिवस के रूप में मनाते हुए पूर्व मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया वही समापन उपरांत संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोकतंत्र की मजबूती हेतु संकल्प दिलवाया।