VIDEO : कलेक्टर ने डपटते हुए गुंडे से कहा 2 मिनट में भुला दूंगा तुम्हारी गुंडागर्दी

जानिए क्या है पूरा मामला

2687

VIDEO : कलेक्टर ने डपटते हुए गुंडे से कहा 2 मिनट में भुला दूंगा तुम्हारी गुंडागर्दी

Ratlam : रतलाम के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी अपने अनोखे अंदाज और पेचीदा मामलों के त्वरित निराकरण करवाने को लेकर पहचान कायम कर चुके हैं।आज शहर की एक कॉलोनी में एक गुण्डे को चेतावनी देते हुए उनका रौद्र रूप देखकर हर कोई हेरान रहें बगैर नहीं रह सका।शहर के कुख्यात बदमाश अज्जू शेरानी क्षेत्र के रहवासियों को आए दिन परेशान करता आ रहा था।कुछ दिनों तक रहवासियों ने उसके जुल्म सहन किए और आखिरकार उसके जुल्म से आहत होकर परेशान रहवासियों ने मंगलवार को लगने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर को शिकायत की।बस फिर क्या था कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी आनन फानन अपने दल बल को लेकर मौके पर पहुंचे जहां गुण्डे अज्जू शेरानी को बुलवाकर जिन लोगों की जमीन पर कब्जा किया था और उन्हें परेशान नहीं करने की हिदायत देते हुए चेतावनी भी दी कि नेस्तनाबूद कर दुंगा गुण्डा गर्दी की तो।कलेक्टर ने डपटते हुए गुंडे से कहा 2 मिनट में भुला दूंगा तुम्हारी गुंडागर्दी।

WhatsApp Image 2023 03 21 at 10.47.24 PM

हां हम आपको बता देते हैं कि कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी जिले में पुलिस का कार्य पूर्ण कर रहे हैं।जिन गुंडों की नाक में नकेल कसने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।उन गुण्डो पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को कार्यवाही करना पड़ रही हैं।शहर की मिड टाउन कॉलोनी में लोगों को जमीन के कब्जे दिलाने पहुंचे कलेक्टर ने गुंडे अज्जू शेरानी को उसी की भाषा में फटकार लगाई।बाद में मौके पर मौजूद पुलिस कलेक्टर के निर्देश पर गुण्डे अज्जू को थाने ले गई।

अनाज मंडी बंद कराने की दी धमकी
कलेक्टर का उग्र रूप देख स्टेशन रोड पुलिस भी हरकत में आ गई और हिस्ट्रीशीटर गुण्डे अज्जू शेरानी को थाने ले गई।इस दौरान भी अज्जू की अकड़ बरकरार थी और वह बार-बार पुलिसकर्मियों को घूर रहा था।पुलिस वाहन में बैठने के दौरान उसने अपने साथियों को कृषि मंडी बंद कराने के लिए भी कहा।आपको बता दें कि कृषि उपज मंडी में गुण्डे अज्जू शेरानी की रंगदारी चलती है। बताया गया है कि मंडी में बिखरे हुए अनाज की सोरन भी उसके कब्जे में जाती हैं जिसकी प्रतिदिन की कीमत हजारों में रहती हैं।इसके साथ ही शहर के रहवासियों में भी इसके नाम का खौफ हैं।और शहर के थाना स्टेशन रोड का निगरानी शुदा गुण्डा हैं।

क्या कहते हैं कलेक्टर सूर्यवंशी
कलेक्टर सूर्यवंशी ने मीडिया को बताया लोगों से माफिया अज्जू शेरानी द्वारा डराने-धमकाने की शिकायत मिली थी।इसके तहत आज कार्रवाई की गई।मौके पर पहुंचकर लोगों को जमीनों का कब्जा दिलाया गया हैं। उन्होंने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।

देखिए वीडियो