छतरपुर की प्रियंका पांडे के गीत की मुख्यमंत्री ने की सराहना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर किया शेयर..

644

छतरपुर की प्रियंका पांडे के गीत की मुख्यमंत्री ने की सराहना

राजेश चौरसिया

छतरपुर: छतरपुर जिले की खैरी ग्राम पंचायत की पूर्व सरपंच एवं समाजसेविका प्रियंका पांडे ने हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना पर अपने द्वारा लिपिबद्ध किया गया गीत गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसमें उनके द्वारा महिलाओं को योजना में लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी गई है।
इस वीडियो की खूब सराहना हो रही है वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसे अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए प्रियंका पांडे की गीत की सराहना की है। बता दें कि प्रियंका पांडे सरकार की योजनाओं के लिए इस तरह से पहले भी कई बार अपने गीतों के माध्यम से पहल कर चुकीं हैं।

● यह है पूरा मामला..

छतरपुर जिले की समाजसेवी महिला प्रियंका पांडे ने मध्य प्रदेश सरकार की हाल ही में लांच की गई लाडली बहना योजना की जानकारी अपने गीत के माध्यम से देने का प्रयास किया है। इस योजना के तहत प्रदेश की 80% से अधिक महिलाओं को ₹1000 प्रति माह देने का प्रावधान सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया आगामी 25 मार्च से शुरू होने जा रही है। इससे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को और बढ़ावा मिलेगा महिलाओं द्वारा इस योजना की जमकर तारीफ भी की जा रही है।