IIM Placement : 568 स्टूडेंट्स को 80 कंपनियों ने 1.14 करोड़ तक के ऑफर दिए।

एवरेज पैकेज 30.21 लाख रुपए सालाना रहा!

609

IIM Placement : 568 स्टूडेंट्स को 80 कंपनियों ने 1.14 करोड़ तक के ऑफर दिए।

Indore : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर के 2021-23 के एमबीए बैच का प्लेसमेंट शत प्रतिशत हुआ। इसमें 160 से ज्यादा रिक्रूटर्स ने दो साल के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम और इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट से 568 स्टूडेंट्स को ऑफर दिए।

IIM इंदौर डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय ने अच्छे प्लेसमेंट हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी। उन्होंने कहा हम IIM इंदौर में विश्व स्तरीय प्रबंधन शिक्षा और स्टूडेंट्स को स्थायी मूल्य प्रदान करके, अपने इंडस्ट्री कनेक्ट को मजबूत करने के लिए हमेशा तैयार रहे है। चुनौतीपूर्ण समय का सामना करते हुए हमारे स्टूडेंट्स ने शानदार प्लेसमेंट हासिल किया है। इस साल संस्थान की प्लेसमेंट प्रोसेस में 80 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुई।

30.21 लाख रुपए एवरेज पैकेज रहा

आईटी, कंसल्टिंग, फाइनेंस, जनरल मैनेजमेंट सहित अन्य क्षेत्रों में भूमिकाओं की पेशकश हुई। एवरेज पैकेज 30.21 लाख रुपए पर एनम रहा, जो हर साल 20.8% बढ़ रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल मिनिमम पैकेज 27.20 लाख पर एनम रहा, जो 12.9% से बढ़ रहा है। उच्चतम घरेलू पैकेज की पेशकश 1.14 करोड़ रुपए पर एनम रही, जो पिछले साल की तुलना में 132.6% की तेजी से बढ़ी है।

स्टूडेंट्स को ऑफर्स का आंकड़ा

कंसल्टिंग क्षेत्र हमेशा से प्लेसमेंट का सबसे अभिन्न अंग रहा है। बैच के 29% स्टूडेंट्स को कई प्रतिष्ठित फर्म से ऑफर मिले है। टोटल ऑफर्स के 18% ऑफर फाइनेंस सेक्टर से रहे। सेल्स एंड मार्केटिंग डोमेन में कई प्रतिष्ठित फर्म ने 18% बैच के लिए ऑफर पेश किए। वहीं आईटी, एनालिटिक्स और उत्पाद प्रबंधन में ये आंकड़ा 16% रहा। बैच के 19% को कई बड़ी कंपनियों से जनरल मैनेजमेंट, एचआर, लीडरशिप और ऑपरेशंस में ऑफर मिले। कंसल्टिंग, बैंकिंग, फाइनेंस सेवा और बीमा और प्रौद्योगिकी, मीडिया और दूरसंचार क्षेत्रों में सबसे ज्यादा भागीदारी देखी गई, जो कुल ऑफर्स के तीन-चौथाई से ज्यादा रही।