Brain AVM: दिमाग की नसों में क्यों होता है सूजन ?मिलते हैं ये 5 चेतावनी संकेत

2662

Brain AVM: दिमाग की नसों में क्यों होता है सूजन ?मिलते हैं ये 5 चेतावनी संकेत

दिमाग की नसों में सूजन एक गंभीर समस्या है और इसकी वजह से मरीज को कई परेशानियां हो सकती हैं। आमतौर पर दिमाग में होने वाली सूजन भी इसका कारण बनती है। दिमाग में सूजन को सेरेब्रल एडिमा (Cerebral Edema) कहते हैं। यह समस्या दिमाग की नसों पर जोर, इंजरी, असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण भी हो सकतीन एवीएम (आर्टिरियोवेनस मैलफॉर्मेशन) एक दुर्लभ बीमारी है जहां दिमाग में असामान्य ब्लड वेसेल्स की उलझन बन जाती है, यानी की धमनियों और नसों कनेक्शन गलत हो जाता है, जिससे दिमाग में ब्लड वेसेल्स में सूजन आ जाती है. इसका असर शरीर के कई अंगों में भी हो सकता है और संभावित पीड़ित व्यक्ति की जान भी जा सकती है.

Cerebral Edema Causes, Symptoms and Treatment in Hindi | मस्तिष्क (ब्रेन) में सूजन के लक्षण, कारण और इलाज

दिमाग की नसों में सूजन कई तरह की होती है और इसके लक्षण भी अलग-अलग व्यक्ति में अलग-अलग दिखाई दे सकते हैं। दिमाग की नसों में सूजन होने पर दिखने वाले लक्षणों को सही समय पर पहचानकर एक्सपर्ट डॉक्टर से इलाज लेना बहुत जरूरी होता है।

दिमाग की नसों में आखिर क्यों होता है दर्द, अचानक से क्यों होता है ब्लैकआउट, जानें यहां Why there is pain in the nerves of the brain why suddenly there is a

सही समय पर इलाज न मिलने से मरीज को कई परेशानियां हो सकती हैं। clevelandclinic के मुताबिक दिमाग की नसों में सूजन होने पर मरीज को गंभीर सिरदर्द, स्ट्रोक, उल्टी और मतली जैसी समस्याएं होती हैं। दिमाग की नसों में सूजन होने पर दिखने वाले कुछ प्रमुख लक्षण इस तरह से हैं-

  • सिर में गंभीर दर्द
  • उल्टी और मतली की समस्या
  • बार-बार बेहोश होना
  • स्ट्रोक या दौरे पड़ना
  • ब्लीडिंग
  • सिर में सूजन का दिखना
  • ब्रेन हैमरेज की समस्या
  • ब्रेन एवीएम के डायग्नोसिस में आमतौर पर इमेजिंग टेस्ट और न्यूरोलॉजिकल परीक्षाएं का संयोजन शामिल होता है. इमेजिंग टेस्ट में शामिल हो सकते हैं-
    • एमआरआई (चुंबकीय अनुनाद इमेजिंग)
    • सीटी (कंप्यूटेड टोमोग्राफी) स्कैन
    • सेरेब्रल एंजियोग्राफी

    सेरेब्रल एंजियोग्राफी एक विशेष इमेजिंग टेस्ट है जिसमें एवीएम के माध्यम से रक्त फ्लो की विस्तृत छवियों का निर्माण करने के लिए दिमाग की ब्लड वेसेल्स में डाई इंजेक्ट करना शामिल है.चिकित्सक से तुरंत परामर्श करना चाहिए और सलाह अनुसार इलाज लेना चाहिए .

     

  • Water Bottle Side Effects :अगर आप भी एक ही बोतल से पीते हैं बार बार पानी तो हो जाएं सावधान! /