Application of Ladli Bahna from Tomorrow : ‘लाडली बहना’ के आवेदन कल से भरे जाएंगे!

- बैंकों में खातों को आधार से लिंक करना अभियान चलाकर किया जाएगा!

1096

Application of Ladli Bahna from Tomorrow : ‘लाडली बहना’ के आवेदन कल से भरे जाएंगे!

Indore : लाडली बहना योजना के अंतर्गत आवेदन पत्र भरने का कार्य 25 मार्च से प्रारंभ होगा। इंदौर जिले में लाडली बहनों के बैंक खातों को आधार से लिंक करने तथा उन्हें सक्रिय रखने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बैंकों में सिंगल विंडो व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने निर्देश दिए हैं कि बैंकों में आने वाली किसी भी महिला को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उनके बैठने, छाया, पेयजल आदि के लिए समुचित व्यवस्था रखी जाए।

कलेक्टर ने सभी बैंक अधिकारियों और शासकीय विभागों के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने आज यहां हुई जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में निर्देश दिए कि सभी हितग्राही तथा स्वरोजगार मूलक योजनाओं के लक्ष्य को 31 मार्च के पहले ही पूर्ण करें। लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रकरण स्वीकृत कर अनिवार्य रूप से ऋण वितरण हो जाए।

बैठक में कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने विभिन्न हितग्राही तथा स्वरोजगार मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर, एसडीएम सुनील ढाका सहित अन्य अधिकारी और बैंक मैनेजर मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलम्बी बनाये जाने के लिए लाडली बहना योजना के अंतर्गत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे।

योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को मिले, इस हेतु बैंकों में खाते खोले जाए। पूर्व से खुले खातों को एक्टिव किया जाए। पात्र महिला हितग्राही के खाते आधार से लिंक किये जाये। बैंक खातों को DBT Enabled किए जाए। बैंकों में योजना से संबंधित फ्लेक्स लगाया जाए। बैंक में आने वाली महिलाओं को योजना से संबंधित जानकारी देने के लिये नोडल अधिकारी को चिन्हित कर हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए।

बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं जैसे भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, सावित्रीबाई फुले स्व-सहायता समूह योजना, पीएमएमएमई तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनाओं में बैंकों द्वारा की जा रही प्रगति, लक्ष्य आदि की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई।