इंदौर में लगेगा अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ियों का मेला
इंदौर. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआइसीएफ) व मप्र शतरंज संघ की तदर्थ समिति के तत्वावधान में मालवांचल चेस क्लव व आल इंदौर चेस एसोसिएशन के बैनर तले यह टूर्नामेंट दो चरणों में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लैस राऊ स्थित एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में खेला जाएगा। खास बात यह कि टूर्नामेंट में सभी श्रेणियों के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि रखी गई है।
आयोजन समिति के सचिव अक्षत खंपारिया ने बताया कि दोनों टूर्नामेंट अचल चौधरी और मुक्तेश सिंह के संयोजकत्व में होंगे। पहले चरण में अंतरराष्ट्रीय चैलेंजर इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) कप के लिए मुकाबले तीन से छह अप्रैल तक होंगे। इस टूर्नामेंट में उन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। जिनकी ईलो रेटिंग 1800 से कम है। आइडीए कप में 12 लाख रुपये की राशि दांव पर होगी। जिसके लिए देश के ही नहीं विदेश के खिलाड़ी भी जोर-आजमाइश करेंगे। विजेता खिलाड़ी को 1. 25 लाख रुपये तथा उपविजेता को एक लाख रुपये की राशि के अलावा ट्राफी प्रदान की जाएगी।
अक्षत खंपरिया ने बताया-पहले अंतरराष्ट्रीय मेयर कप में 21 लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई है। इस टूर्नामेंट में जाजिर्या, रूस, पोलैंड, बेलारूस, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, जिम्बाब्वे, हांगकांग के ग्रैंडमास्टर शिरकत करेंगे। अब तक जार्जिया के ग्रैंडमास्टर लेवान पानत्सुलाइआ, रूस के ग्रैंडमास्टर बोरिस सावचेंको और बेलारूस के ग्रैंडमास्टर एलेक्सी एलेजेंड्रोव के आने की स्वीकृति मिल चुकी है। विदेशी ग्रैंडमास्टरों को देश के ग्रैंडमास्टरों से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। भारतीय ग्रैंडमास्टर दीपसेन गुप्ता, संदीपन चंदा, दीपेन चक्रवर्ती, महिला मास्टर साक्षी चितांगले (महाराष्ट्र), अर्पिता मुखर्जी (बंगाल) के प्रमुख रूप से चुनौती पेश करेंगे।
टूर्नामेंट डायरेक्टर डा. सुनील सोमानी और अनिल फतेहचंदानी ने बताया कि टूर्नामेंट में विश्व के प्रमुख ग्रैंडमास्टर इसलिए शिरकत करेंगे, क्योंकि इसमें प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को ग्रैंडमास्टर, अंतरराष्ट्रीय मास्टर और अंतरराष्ट्रीय महिला मास्टर की उपाधि दी जाएगी। टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर स्वप्निल बंसोड़ (महाराष्ट्र) के मार्गदर्शन में 30 लोगों की टीम संचालित करेगी।