Minor Reshuffle Of IAS Officers: 5 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

887
Major Administrative Reshuffle

Minor Reshuffle Of IAS Officers: 5 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

 

भुवनेश्वर: उड़ीसा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 5 अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है।

 

भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी सत्यव्रत साहू को विशेष राहत आयुक्त नियुक्त किया गया है।

1993 बैच के निकुंज बिहारी ढाल को उड़ीसा का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

1995 बैच के अधिकारी सुशील कुमार लोहानी को प्रमुख सचिव पंचायती राज के साथ-साथ अब एक्साइज विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 1997 बैच के अधिकारी संजय कुमार सिंह को जनसंपर्क विभाग के साथ-साथ एनर्जी डिपार्टमेंट का भी काम सौंपा गया है। 2007 बैच के IAS अधिकारी ज्ञान रंजन दास को उड़ीसा स्टेट डायस्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी का एमडी नियुक्त किया गया है।