Bulldozer On The Wall Of Premier Mill: ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक बन रही प्रीमियर मिल की दीवार पर चला बुलडोजर

1127

Bulldozer On The Wall Of Premier Mill: ओवर ब्रिज निर्माण में बाधक बन रही प्रीमियर मिल की दीवार पर चला बुलडोजर

Ratlam । पिछले एक साल से चल रहे प्रयास का आज पटाक्षेप हो गया जब नगर के ओवरब्रिज निर्माण में बाधक बन रही प्रीमियम मिल की दीवार को शासकीय अमले ने ध्वस्त कर दिया।आज सुबह सुबह पुलिस अधिकारी व शासकीय अमला दल बल के साथ मौके पहुंच गया था और दीवार को जेसीबी व पोकलेन से ध्वस्त करने का कार्य प्रारंभ हुआ। समाचार लिखने तक कार्यवाहीं जारी है और मलबा हटाया जा रहा हैं।

भू माफियाओं के कब्जे में इस मिल को शासकीय अधिग्रहण को लेकर लगभग 20 वर्षो से प्रयास चल रहे थे।विधानसभा में भी यह मामला कई बार उठा।

WhatsApp Image 2023 03 26 at 12.26.13 PM

जिले में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के नेतृत्व में भूमाफियाओं पर नकेल कसने के लिए निरन्तर कार्यवाही की जा रही हैं।बता दें कि यह ओवरब्रिज जावरा नगर में निर्माण हो रहा जिसमें सर्विस लाईन सड़क बनना हैं। यह जर्जर दीवार सड़क बनने में बाधक बन रही थी।जिसके कारण दुर्घटना की सम्भावनाओ को नकारा नहीं जा सकता था।हालांकि दीवार के अंदर की और कुछ लोगों ने अवैध रूप से गोदाम भी बना रखें थे।प्रशासन ने कार्ययोजना बना कर सुबह 5 बजे से कार्यवाही शुरू कर दी। प्रशासन की इस कार्यवाही से जावरा नगर सहित पूरे जिले के भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ हैं।

देखिए वीडियो