दिग्विजय सिंह को जब सवाल का जवाब देते नहीं बना तो भड़क गए और दिखाने लगे पत्रकार को उंगली

791

दिग्विजय सिंह को जब सवाल का जवाब देते नहीं बना तो भड़क गए और दिखाने लगे पत्रकार को उंगली

परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद कांग्रेस द्वारा देश भर में धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं। वहीं ग्वालियर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी बात कही और पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए।

लेकिन जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि कांग्रेस के युवा नेता तो रूठे रूठे से घूम रहे हैं और ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पकड़ने की कोशिश में हैं वहीं क्या कांग्रेस बैशाखियों पर चलने वाले नेताओं के सहारे ही जीत हासिल करेगी?

हालांकि पत्रकार का सीधा सा इशारा कांग्रेस के मुख्यमंत्री के चेहरे कमलनाथ की ओर था लेकिन दिग्विजय सिंह ने इसका सीधा जवाब ना देते हुए इसे अपने ऊपर लेते हुए पत्रकार पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि क्या दिग्विजय सिंह वैशाखी के ऊपर चल रहे हैं। यह सवाल आपने कभी भाजपा नेताओं अथवा मोदी शिवराज से क्यों नहीं पूछा यही नहीं जब दिग्विजय सिंह पत्रकार वार्ता से जा रहे थे तब भी वह इस पत्रकार को उंगली दिखाते हुए कहते नजर आए कि आप अपमान करते हो। अब भला सीधा सा सवाल पूछ लिया तो वह अपमान कैसे हो गया? इसमें तो एक ही बात है कि शायद दिग्विजयसिंह भी उम्र के उसी पड़ाव पर हैं जिसपर कमलनाथ ऐसे में उन्होंने इस सवाल को अपने दिल पर ले लिया शायद। इसीलिए वह जवाब देने की बजाय बिफर पड़े।
देखिए दोनों वीडियो