Weather Update: MP में मौसम के रहेंगे 3 रंग,पश्चिमी विक्षोभ संग दक्षिणी हवाओं का मिश्रण

कश्मीर और हिमाचल में लुढ़केगा पारा, होगी 36 घंटे बाद बारिश शुरू

1195

Weather Update: MP में मौसम के रहेंगे 3 रंग,पश्चिमी विक्षोभ संग दक्षिणी हवाओं का मिश्रण

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट

भारत के पश्चिम द्वार से ज़बर दस्त विक्षोभ अगले 18 से 30 घंटे में प्रवेश कर जायेगा। इससे कश्मीर, हिमांचल, लद्दाख में बारिश होगी। असर उत्तराखंड तक होगा। साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर -पश्चिम राजस्थान में भी बादल छाएंगे बारिश की संभावनाएं भी बनेंगी।
कश्मीर और हिमांचल में तीसरे दिन से पारा एकदम से लुढ़केगा और ठंड बढ़ेगी जबकि लद्दाख में बर्फबारी भी होगी। मौसम दिल्ली तक सामान्य हो जायेगा।

मध्य प्रदेश में मौसम के तीन रंग नज़र आएंगे। ग्वालियर के अपेक्षाकृत भोपाल, इंदौर में अधिकतम तापमान बढ़ेगा। भोपाल इंदौर में 30, 31 मार्च को बादल छाएंगे और अचानक वर्षा की सम्भावना भी रहेगी। जबकि निमाड़ क्षेत्र गर्मी से तपना शुरू हो जायेगा।