Corona Attack : सावधान, फिर आ गया कोरोना, फिर नए मामले सामने आए! 

24 घंटे में 2,151 नए कोरोना मामले सामने आए, 

925
Corona Case

Corona Attack : सावधान, फिर आ गया कोरोना, फिर नए मामले सामने आए! 

New Delhi : वायरस के नए मामले फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 2,151 नए केस सामने आए। देश में अभी तक संक्रमित लोगों की संख्या 44,709,676 हो गई। जबकि, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 11,903 पर पहुंच गई। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में आए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5,30,841 है। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53% है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 11,903 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.03% है।

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78% है। अब तक 4,41,66,925 लोग संक्रमण मुक्त हो गए। जबकि, इस महामारी से मृत्यु दर 1.19% है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

देश में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे। नए मामले बढ़ना चिंता जनक है।