Fire At Two Places : होटल की आग पर काबू, फैक्ट्री जलकर ख़ाक!

होटल में ठहरे 46 मेहमानों और स्टाफ को सुरक्षित निकाला गया!

542

Fire At Two Places : होटल की आग पर काबू, फैक्ट्री जलकर ख़ाक!

Indore : शहर में बुधवार सुबह शहर दो जगह भीषण आग लगी। आगरा-मुंबई राजमार्ग पर राऊ स्थित एक पांच मंजिला होटल ‘पपाया ट्री’ और बाणगंगा की एक प्लास्टिक की फाइबर स्क्रैप फैक्ट्री में आग लग गई। होटल की आग पर तो कुछ घंटों में काबू पा लिया गया, पर आग से फाइबर स्क्रैप फैक्ट्री पूरी तरह ख़ाक हो गई।

राऊ स्थित होटल ‘पपाया ट्री’ में ठहरे गेस्ट और कर्मचारियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। दोनों जगह फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की ज्यादा कोशिश करना पड़ी। पांच मंजिला होटल के किचन में सुबह 6 बजे करीब गैस टंकी में आग लगी। देखते ही देखते आग बहुमंजिला होटल के फ्लोर तक फैल गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसे दूर से भी देखा गया। पहले तो होटल के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, पर बढ़ती आग को देखकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब होटल में आग लगी तब होटल में करीब 40 लोग ठहरे हुए थे, आग लगातार बढ़ने से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया।

घटना के समय होटल में गेस्ट सहित 46 लोग थे, जिन्हें बचाकर बाहर निकाल लिया गया। आग लगने से होटल में हड़कंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे। फायर ब्रिगेड ने रेस्क्यू कर सभी लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान क्रेन की मदद भी ली गई। लोगों को बाहर निकालने के लिए होटल के कांच, खिड़की सहित कुछ जगह तोड़फोड़ करना पड़ी। रेस्क्यू के दौरान कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। काबू पाने के थोड़ी देर बाद होटल के पिछले हिस्से में फिर आग लग गई थी।

WhatsApp Image 2023 03 29 at 4.13.44 PM

कमरों से 40 लोगों को निकाला
तत्काल आग की सूचना मिलते ही सबसे पहले राऊ नगर परिषद की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग इतनी भीषण लगी हुई थी कि जिससे करीब राऊ-इंदौर-महू से फायर बिग्रेड की टीम को बुलाना पड़ा। इसके बाद करीब 10 फायर बिग्रेड 50 पानी के टैंकर की मदद से करीब ढाई घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया। होटल में आग लगने के दौरान होटल में बने करीब 25 कमरों के अंदर करीब 40 लोग फंसे थे. जिन्हें बड़ी ही सूझबूझ और राऊ के रहवासियों जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन ने क्रेन की मदद से रेस्क्यू कर समय रहते सुरक्षित निकाल लिया।

धुंए से सांस लेने में परेशानी
होटल में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन होटल में आग से धुआं इतना फैल गया कि होटल में रुके लोगों को सांस लेने में काफी समस्या हुई। जैसे ही फंसे लोगों को सीढ़ी, क्रेन और रस्सी की मदद से होटल के अंदर से नीचे उतारा गया और उन्हें तुरंत 108 में ऑक्सीजन दिया गया। मौके पर राऊ के रहवासियों, राऊ पुलिस बल और नगर परिषद की पूरी टीम पूरे समय होटल से लोगों को निकालने में लगे रहे और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग
आगजनी की दूसरी घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र की एक फाइबर स्क्रैप फैक्ट्री में हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पड़ोस की फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस आग का काला धुआं कई किलोमीटर दूर तक देखा गया। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि आग कैसे लगी, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली। फाइबर स्क्रैप फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लगने से क्षेत्र में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सुबह लगभग 7 बजे फैक्ट्री में लगी आग के धुंए का काला गुबार छा गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। फायर टीम ने 4 घंटे की मशक्कत और 40 से 50 टैंकर पानी से आग पर काबू पाया। लेकिन, फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। लाखो रुपए के नुकसान का अंदाजा लगाया गया है।