पूर्व सांसद अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों से हुए खफा, मंत्री और दोनों सांसद पर खड़े किए सवाल

1003

पूर्व सांसद अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों से हुए खफा, मंत्री और दोनों सांसद पर खड़े किए सवाल

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

भाजपा के पूर्व सांसद अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों से हुए खफा, कैबिनेट मंत्री और लोकसभा राज्यसभा सांसद पर खड़े किए सवाल, बोले- बड़वानी जिले के बड़े नेता, लोगों के काम नहीं करते, लोग हो रहे परेशान, भाजपा छोड़ने और कांग्रेस ज्वाइन करने पर कहा ऐसी हवा चल रही होंगी लेकिन मेरी कांग्रेस के किसी बड़े नेता से नहीं हुई बात

बड़वानी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सरपंच से लेकर सांसद तक का चुनाव जीतने वाले मकनसिंह सोलंकी ने अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।

मकनसिंह सोलंकी ने कहा पार्टी से खफा नहीं हैं लेकिन पार्टी के जो बड़े नेता हैं वह काम नहीं करते। लोग परेशान हैं। जहां बड़वानी विधायक और कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पशु पालन मंत्री है जिनका  पाटी क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ है, वे चाहते तो मुर्गी पालन बकरी पालन सब आदिवासियों को दे देते, जिससे आदिवासियों की हालत सुधर जाती। इसके साथ ही खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल और राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वे अपने में मस्त रहते हैं और इन्हें पब्लिक से कोई लेना-देना नहीं।

खुद के भाजपा छोड़ने और कांग्रेस ज्वाइन करने पर कहा कि ऐसी हवा चल रही होगी लेकिन उनकी किसी बाला बच्चन या भोपाल के किसी नेता से कोई बात नहीं हुई। भारतीय जनता पार्टी को लेकर बोले भाजपा को लेकर बोले पार्टी तो अच्छी है लेकिन लोग खराब हैं।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, मकनसिंह सोलंकी (पूर्व सांसद भाजपा)-