Stepwell of Temple Sunk : मंदिर की बावड़ी धंसी, करीब 25 लोग गिरे, बचाव कार्य जारी!

3306

Stepwell of Temple Sunk : मंदिर की बावड़ी धंसी, करीब 25 लोग गिरे, बचाव कार्य जारी!

Indore : रामनवमी पर इंदौरStepwell of Temple Sunk : मंदिर की बावड़ी धंसी, करीब 25 लोग गिरे, बचाव कार्य जारी! के स्नेह नगर में बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची।

WhatsApp Image 2023 03 30 at 1.25.38 PM

हादसे के बाद मौके पर कलेक्टर इलैया राजा, पुलिस आयुक्त मकरन्द देउस्कर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद फायर ब्रिगेड स्वास्थ्य विभाग का अमला भी तैनात।

अभी पता नहीं चला कि बावड़ी में कितने लोग गिरे थे। 25 लोगों का अनुमान लगाया गया है। लोगों को बचाने का काम जारी है। जो लोग गिरे उनके परिजन बदहवास हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं की फंसे होने की घटना का संज्ञान लिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर इंदौर कमिश्नर से फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है।

इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है।

श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।

बावड़ी से कुछ लोगो का रेस्क्यू अब तक किया जा चुका है।